घोड़ी चढ़ने से पहले पुलिस के साथ पहुंची पत्नी और फिर…
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसकी शादी करने से पहले ही पुलिस उठा ले गई। घर में शादी की खुशियां धरी की धरी रह गईं। बैंडबाजे वाले भी वापस चले गए। नाते-रिश्तेदारों में शादी को लेकर जो उत्साह था वह भी फीका पड़ चुका था। लेकिन जब मामले की हकीकत पता चली तो सबके होश उड़ गए। दरअसल जिस युवक को पुलिस ने उठाया उसकी पहले ही एक शादी हो चुकी थी। उसके दो बच्चे भी हैं। चर्चा है कि पत्नी से अनबन के बाद युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने जा रहा था। जिसकी खबर पत्नी को लग गई और वह सीधे पुलिस को लेकर ससुराल पहुंच गई। यहां घर के बाहर बाराती नाच रहे थे। पुलिस को देखा तो सभी भाग निकले।
पटना शहर के खजूरी निवासी राहुल कुमार की शादी पालीगंज के धरहरा निवासी फूलमती कुमारी के साथ 2019 में हुई थी। महिला ने बताया को बताया कि उसके पति से दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। महिला का आरोप है कि पति का नालंदा की एक युवती से चक्कर चल रहा था, जिसके चलते उसने उसे घर से निकाल दिया और उसने अपनी प्रेमिका से शादी तय कर ली। जब महिला को इस बात की जानकारी मिली तो वह बच्चों को लेकर सीधे नौबतपुर थाने पहुंच गई। यहां पुलिस को पूरी जानकारी दी।
पुलिस को देख शादी वाले घर में मची अफरा-तफरी
पति की दूसरी शादी करने की खबर पाते ही युवक की पत्नी पालीगंज से अपने दो बच्चों और पुलिस को लेकर ससुराल खजूरी पहुंच गई। यहां का नजारा देखकर पुलिस और महिला दंग रह गई। ससुराल में घर के बाहर बैंडबाजा बज रहा था। सभी रिश्तेदार नए परिधानों में सज-धज कर बारात जाने के लिए तैयार थे। गाड़ियां और बग्घी भी घर के बाहर सजी खड़ी थीं। घर के आंगन में मंगल गीत गाए जा रहे थे। दूल्हा भी घोड़ी पर चढ़ने के लिए तैयार था तभी पुलिस ने एंट्री मार दी। शादी वाले घर में पुलिस को देखकर सभी हैरान रह गए। पुलिस के साथ बहू को देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से पहले उठाकर चिप्सी में बैठाया और थाने ले आए।
थाने में चलता रहा घंटो ड्रामा
युवक की दूसरी शादी की शिकायत पर पुलिस दूल्हे को थाने ले आई। दूल्हे के गिरफ्तार होने के बार घर बाहर जो बाराती नाच रहे थे वह भाग निकले। बेटे की गिरफ्तारी के बाद परिजन भी थाने पहुंच गए। थाने में घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। नौबतपुर थानेदार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि अभी महिला की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।
- रघुनाथपुर में अनलॉक के पांचवे दिन भी नही मिला कोरोना का एक भी मरीज
- तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
- सीवान एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो एसआई, सात जवान निलंबित
- HDFC बैंक लूट: 1.20 करोड़ लूटने वाले अपराधियों के नजदीक पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा.
- अवैध शराब बरामदगी में फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
- मानसून का आगाज, कई इलाके में गर्जना के साथ बरसे बादल.