महिला ने 12 साल तक नहीं बनाए फिजिकल रिलेशन, अब क्यों हो रही ‘परेशानी’?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी की 35 वर्षीय जूलियट हेरेरा (Juliette Herrera) नामक महिला ने भारत की यात्रा के बाद जीवन में बड़ा बदलाव होने का दावा किया है. जूलियट ने कहा, अब से 12 साल पहले वह भारत गई. इसके बाद वह सिडनी वापस पहुंची लेकिन तबतक व्यक्तित्व में काफी बदलाव आ चुका था. जूलियट हेरेरा ने दावा किया कि भारत से आने के बाद 12 साल तक उसने सेक्स छोड़ दिया, लेकिन अब वह जब दोबारा संबंध बनाना चाहती है तो उसके सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
भारत यात्रा के बाद आया बड़ा बदलाव
35 वर्षीय जूलियट हेरेरा (Juliette Herrera) ने भारत में धार्मिक अनुभव होने के बाद सेक्स छोड़ने का फैसला किया. इससे पहले जूलियट एक ‘हिप्पी गर्ल’ थी. उसे सेक्स, ड्रग्स, शराब और तमाम नशे की आदत थी लेकिन जब वह भारत यात्रा से लौटी तो उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया. जूलियट का कहना है, प्रार्थना और भगवान के साथ एक वास्तविक सुंदर अनुभव हुआ. विश्वास के साथ एक यात्रा शुरू हुई और ड्रग्स, सेक्स, शराब सब छूट गया. जूलियट का पूरा चरित्र ही बदल गया.
12 साल बाद हुआ ये अनुभव
लेकिन समय के साथ जूलियट को अनुभव हुआ कि सेक्स से दूर रहना मुश्किल है. Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक जूलियट ने पॉडकास्ट किंडा, सॉर्टा, डेटिंग से कहा अब उसे एक लवर मिल गया है जिसके साथ वह 12 साल की ‘शुद्धता’ के बाद संबंध बनाने को तैयार है. लेकिन जूलियट अब सेक्स से पहले काफी असहज महसूस कर रही है. उसका दावा है कि 12 साल के लंबे अंतराल बाद वह सेक्स के बारे में सब कुछ भूल चुकी है.
- यह भी पढ़े……
- समझदार महिला शारीरिक संबंध के बाद जरूर करती है ये काम.
- विद्युत स्पर्शाघात से दस वर्ष की बच्ची की मौत
- क्या है यौन संबंध बनाने का Safe Time, जब नहीं रहता प्रेग्नेंसी का कोई डर!
- अफगानिस्तान, अफीम और अमेरिका के बीच क्या है,रिश्ता?