देवर से शादी करने के लिए महिला ने पति को दिया तलाक! थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा

देवर से शादी करने के लिए महिला ने पति को दिया तलाक! थाने पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

देवर से जबरन शादी करने के लिए गुरुवार को महिला थाना में पूरे दिन हाइवोल्टेज ड्रामा चला। पीडि़ता न तो प्राथमिकी दर्ज करने के पक्ष में थी और न ही देवर को जेल भेजने को तैयार थी। हर हाल में वह शादी करना चाहती थी। हो-हंगामा को देख पुलिस ने पीडि़ता के पति और देवर को भी थाना पर बुलाकर पूछताछ की। लेकिन, देर शाम तक कोई निदान नहीं निकल पाया। मामला सदर एसडीपीओ अनोज कुमार तक पहुंच गया। जहां से सभी से बारी-बारी बयान लेकर आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है।

बताया जाता है कि नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की शादी बेंता ओपी क्षेत्र के सहारा इंडिया गली निवासी मो. उमेर से हुई। चार साल के अंदर पति और पत्नी के बीच कई विवाद हुआ। मन के अनुकूल पति के नहीं मिलने से लड़की परेशान रहने लगी। पति मौलाना होने के कारण अक्सर बाहर रहते थे। इस बीच लड़की का चक्कर देवर के साथ चलने लगा। दोनों प्यार के सपने देखने लगे। प्यार के डोर में कोई रूकावट नहीं हो इसे लेकर लड़की ने अपने पति को मुंह से ही तलाक दे दी और देवर को शादी करने के लिए दबाव देने लगी। लेकिन, मो. सहाबुद्दीन का कहना है कि हंसी-मजाक करने का मतलब शादी करना नहीं होता है। वह हमारे बड़े भाई की पत्नी है। पूरे परिवार को बदनाम करने पर तुली है। शादी करने का कोई सवाल ही नहीं होता है। इधर, लड़की बात मानने को तैयार नहीं है। वह अपनी मां के साथ हंगामा करने पर उतारू थी। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

यह भी पढ़े

उम्रकैद की सजा काट रहीं गया की पूर्व राजद विधायक कुंती देवी का निधन

पति के सामने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को पेड़ से बांधकर पीटा

पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरी गाड़ी, नौ शव निकाले गए; आठ लोग लापता

लोगों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील

निर्धारित दिन के आधार पर खुलेंगे जिले के सभी दुकान व प्रतिष्ठान 

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हम सब को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: सांसद

Leave a Reply

error: Content is protected !!