Breaking

महिला बन गई हैवान, कमरा बंद कर चाची-भाई को जिंदा जलाया

 

महिला बन गई हैवान, कमरा बंद कर चाची-भाई को जिंदा जलाया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

बिहार की राजधानी पटना  में गुरुवार को दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. नौबतपुर के कनपुरा गांव में एक महिला और 11 वर्ष के एक बच्चे को उसके ही घर में हत्या (Patna Double Murder) करने के बाद जला दिया. घटना को अंजाम देने का आरोप मृत महिला की भतीजी पर लगा है. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पकड़कर आरोपी महिला की पिटाई भी की. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस और फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और आरोपी भतीजी को लोगों के चंगुल से निकाल ले गए. बताया जाता है कि मृतक महिला शांति देवी जिसकी उम्र 70 वर्ष है उनको कोई भी संतान नहीं था. इसकी वजह से एक बच्चे को उन्होंने संतान के रूप में गोद लिया था और अपने हिस्से का जायदाद भी उसके नाम कर रही थी. 11 वर्षीय बच्चे का उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही सगाई भी करवा दिया था लेकिन यह सब उनके गोतिया यानी पट्टीदारों को रास नहीं आ रहा था.

संपत्ति के विवाद को लेकर ही महिला और उसके 11 वर्षीय बच्चे की हत्या करने के बाद उसके ही घर में उसे जला दिया गया. सुबह धुआं देखकर लोग जब महिला के घर पहुंचे तो देखा कि महिला और उसके बच्चे को जलाया जा रहा है. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी भतीजी को पकड़कर पिटाई करने लगे. फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला और उसके बच्चे की हत्या कर दी गई है और जलाया भी गया है.

कुछ दिन पूर्व ही एक 11 वर्षीय गोद लिए हुए बेटे को महिला ने छेंका (सगाई) किया था जिसकी वजह से गोतिया के रिश्तेदार आक्रोशित थे. महिलाएं बच्चे को पूरी जायदाद भी देने जा रही थी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक की भतीजियां इसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं और महिला समेत बच्चे की भी हत्या कर दी साथ ही घर में रखा सारा पैसा और जेवर भी लूट लिए. माधुरी देवी ने मां बेटे को घर में बंद कर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि शांति देवी के पति लाल दास की मौत 1 वर्ष पूर्व हो गई थी. लाल दास की संपत्ति को उनकी पत्नी शांति देवी ने बेचा था और पैसा इकट्ठा किया था. उसी पैसे पर आरोपी भतीजी माधुरी देवी की नजर लगी हुई थी.

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन सहित पेंशन व चिकित्सा सुविधा दिलाना मेरी प्राथमिकता: सुधांशु

15 दिसम्बर ?  केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के स्थापना दिवस  पर विशेष

रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल का अजब गजब का कारनामा आया सामने

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!