भूमि विवाद में हुई मारपीट में गयी महिला की जान, आरोपी घर छोड़कर फरार
श्री नारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव में रविवार की को गैरमजरूआ भूमि पर झोपड़ी रखने को लेकर हुई हिंसक झड़प मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव में रविवार की सुबह लालदेव यादव की 34 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी और उसके पट्टीदार रामचंद्र यादव के परिजनों के बीच झोपड़ी रखने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की सुबह साढ़े छह बजे मृतक के पट्टीदार रामचंद्र यादव, राजकिशोर यादव, अवधेश यादव सहित अन्य से गैरमजरूआ आम जमीन में झोपड़ी रखने को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने अकेली महिला ज्ञानती दैवी को लाठी डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया। इष जानलेवा हमले में ज्ञानती देवी की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं मृतिका के पुत्र अरुण कुमार भी गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने ज्ञानती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना को पाकर थाना के एसआई राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
मृत महिला के शव पहुचते ही गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
मृत महिला की शव सहबचक गांव पहुंचते ही परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव में कोहराम मच गया।
अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है । घटना के बाद से ही सभी हत्यारे घर छोड़ फरार है।
जैसे ही मृतिका का शव पोस्टमार्टम के बाद शाहबाचक गांव पहुंचा। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों को रोरो कर बुरा हाल है। मृतक के पति लालदेव यादव केरल में रहकर मजदूरी का काम करता है।
मृतिका के तीन पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें सबसे बड़ा भाई मुकेश यादव, मुन्ना यादव, अरुण कुमार और पुत्री निशु कुमारी है। जिसमें बड़ा पुत्र मुकेश कुमार विदेश में नौकरी करता है।
यह भी पढ़े
क्या करें जब आपका लव पार्टनर निकल जाए गे या लेस्बियन , इन लक्षणों से करें पहचान
बाल दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम