Breaking

स्‍टेशन पर यात्र‍ियों का पलक झपकते सामान उड़ा लेती थी महिला,कैसे?

स्‍टेशन पर यात्र‍ियों का पलक झपकते सामान उड़ा लेती थी महिला,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

द‍िल्‍ली मेट्रो के अलावा रेलवे स्‍टेशनों (Railway Stations) पर भी यात्र‍ियों की पॉकेट मारने, सामान चोरी करने और छीना झपटी करने वाले अपराध‍ियों का ग‍िरोह सक्र‍िय है. इन अपराध‍ियों पर अंकुश लगाने के ल‍िए रेलवे और द‍िल्‍ली पुल‍िस दोनों ही लगातार कार्रवाई कर रही हैं. ताजा मामला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) थाने का सामने आया है जहां पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास यात्रियों के सामान को चोरी करने के अलावा उनके साथ छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है क‍ि आरोपी मह‍िला खासकर मह‍िला पैसेंजर्स को ही अपना न‍िशाना बनाती थी. इसके कब्जे से पुलिस ने करीब चार लाख के जेवरात और 45,000 नकदी बरामद की है. ग‍िरफ्तार की गई आरोपी मह‍िला की पहचान श्‍वेता के रूप में की गई है जोक‍ि द‍िल्‍ली के रघुवीर नगर इलाके में रहती है. इस मह‍िला के ख‍िलाफ पहले से ही पुरानी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली रेलवे पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि ने बताया कि 15 अप्रैल को सरिता विहार निवासी एक शिकायतकर्ता ने नई दिल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. एस्केलेटर के जरिए वे लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो उनके पास एक महिला आई. थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि उनका पर्स गायब है. पर्स में सोने के कई जेवरात थे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तफ्तीश शुरू की.

जांच पड़ताल के दौरान 18 अप्रैल को टीम के सदस्‍य एएसआई यादराम, हेड कांस्टेबल सतीश राठी और महिला कॉन्स्टेबल सादी वर्दी में सीमा अजमेरी गेट साइड में गश्त कर रहे थे. पुलिस टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों पर नजर रख रही थी. गश्त के दौरान करीब 3:30 बजे उन्होंने एक संदिग्ध महिला को देखा. जिसका चेहरा और डील-डौल कुछ अपराधियों से मेल खा रहा था. इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!