लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
भारत-नेपाल सीमा पर 30 लाख के चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार.
कोर्ट सहायक के घर 37 लाख की चोरी, बंद घर को बनाया निशाना.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार को लोन की किस्त नहीं देने पर एजेंटों ने पीट-पीटकर एक महिला की जान ले ली। पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 5 की यह घटना है। आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्ता माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। घटना स्थल पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद है।
मृत महिला की पहचान रामनगर वार्ड 5 महादलित टोला की दुलारी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामिणों ने फाइनेंस कंपनी के सभी 7 कर्मचारियों को बंधक बना लिया। जानकारी के अनुसार दुलारी देवी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 25 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसका मासिक किस्त लेने कंपनी का एक एजेंट आया। लोन की किश्त मांगने पर दुलार देवी ने एजेंट से कहा कि गेंहू की फसल बेचने के बाद मैं रुपये दे दूंगी। इतना सुनने के बाद फाइनेंस कर्मचारी के एजेंट ने अपने छह अन्य सहयोगियों को बुला लिया और दुलारी देवी को पीट पीटकर मार डाला।
इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस व सदर एसडिपीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे। अंतिम समाचार मिलने तक गांव में तनाव का माहौल कायम है, जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बिहार के बेतिया जिले में सोमवार की देर शाम भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी अधिकारी व जवानों ने तीन किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रमपुरवा बीओपी पर तैनात एसएसबी की टीम ने वाल्मिकी नगर बगहा मुख्य पथ पर धोबहा पुल के समीप इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हुए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। रमपुरवा पोस्ट के एसएसबी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सादपुरा के धनुका टोला में बेखौफ चोरों ने रविवार की देर रात कोर्ट सहायक के बंद घर को निशाना बनाया। मेन गेट का ताला खोलकर व अंदर के दो कमरों में लगे ताले को तोड़कर दो लाख नकद व करीब 35 लाख के सोने के जेवरात समेट ले गए। शिवहर कोर्ट के सहायक प्रकाश चंद्र परिवार समेत फाकुली स्थित अपने गांव छठ में गए थे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर सादपुरा के धनुका टोला स्थित शहरी आवास पहुंचे व स्थानीय काजी मोहम्मदपुर थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छनबीन में जुटी है। इसको लेकर उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। इसमें एक युवक उनके घर के बाउंड्री वॉल से होते हुए परिसर में प्रवेश कर रहा है। उसके हाथ में धारदार औजार भी दिख रहा है जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
30 अप्रैल को छोटे भाई की थी शादी
शिवहर कोर्ट के सहायक ने बताया कि 30 अप्रैल को उनके छोटे भाई की शादी होने वाली है। इसे लेकर घर में दो लाख नकद रखे थे। साथ ही शादी के लिए जेवरात भी खरीद कर ली थी। इसके अलावा परिवार की महिला सदस्यों के गहने करीब 35 लाख रुपये के गहने भी समेट लिए। बीती रात वो अपने गांव में थे। इसकी सूचना पर वे आनन फानन में सादपुरा पहुंचे। घर के अंदर देखा तो आलमारी टूटा हुआ था। समान भी जमीन पर बिखरे थे। दो ताले टूटे थे जो घर में ही फेंके मिले। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
असामाजिक तत्वों पर पुलिस नहीं करती ठोस कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर पुलिस मोहल्ला में गश्ती नहीं करती है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। घटना के बाद भी पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती है। मोहल्ला में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिसकी शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। इधर, डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक जांच करायी जा रही है। चोरों को जल्द चिह्नित कर गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। गहना बरामद करने को लेकर स्थानीय थानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े…
- बिहार में रेमडेसिविर इन्जेक्सन 1-2 दिनों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा
- अगले तीन सप्ताह में चरम पर पहुंच सकता है कोरोना, क्या तैयारी करना है जरूरी.
- बिहार में रेमडेसिविर इन्जेक्सन 1-2 दिनों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा