मथुरा में बेची गयीं महिला को मैरवा पुलिस की विशेष टीम ने की बरामद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा में बनी पुलिस की विशेष टीम ने अपहृत महिला को यूपी के मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है। रविवार को एसडीपीओ चंदन कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मैरवा के सिसवा खुर्द गांव की महिला को गांव के ही लीलावती देवी ने 5 जनवरी को बहला फुसला कर डेढ़ लाख रुपये में मथुरा में लेजाकर बेच दी थी। 9 अप्रैल को लीलावती देवी यूपी के रामपुर बुजुर्ग से पकड़ी गयीं।
उसके निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम ने अपहृता मंशा देवी के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगो की पहचान लवली देवी पति राजेश कुमार,रामपुर बुजुर्ग थाना बनकटा जिला देवरिया,अनु देवी पति बबलू जयसवाल घर और थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर,मुना पटेल पिता कृपा शंकर पटेल ग्राम पकड़ी नरहिया थाना
बनकटा जिला देवरिया ,परतो ठाकुर पिता दीना ठाकुर घर लोस थाना जैत जिला मथुरा,लवकेश ठाकुर पिता बृज किशोर ठाकुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तरप्रदेश के निवासी है। महिला को एक लाख 50 हजार रुपए में बेचा गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती, नेताओं का लगा जमावड़ा
रघुनाथपुर : हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा एवं आरती
बाबा साहेब के प्रेरणादायक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : प्रधानमंत्री
संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे बाबा साहेब : मुख्यमंत्री
श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक