महिला का पहले गला रेता, फिर पत्थर से कूच दिया सिर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
झारखंड के गुमला जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक महिला की बड़े ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई. मृतका का पहले गला रेता गया और उसके बाद पत्थर से कूच कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के इस तरीके से आमलोगों के साथ पुलिस भी हतप्रभ है. इस वीभत्स हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस हत्याकांड को किस वजह से अंजाम दिया गया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.
जानकारी के अनुसार, गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के हापामुनी साधु टोंगरी के पास घाघरा पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला का गला रेत कर उनके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कूच दिया गया है. घटनास्थल से चाकू , जेंट्स बेल्ट, ब्लूटूथ, छोटा मोबाइल, दो जोड़ा चप्पल (महिला-पुरुष) आदि बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एस मंडल और थाना प्रभारी अभिनव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला के शव को थाने लाया गया. SDPO मनीष चंद्र लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि हापामुनी साधु टोंगरी के पास एक महिला की गर्दन काट कर पत्थर से कूच दिया गया है. मामले की छानबीन के लिए मौके पर पुलिस पहुंची.
मामले की छानबीन के दौरान मृत महिला की पहचान लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव सेमरटोली की सुनीता उरांव (30 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतका का मायका गुमला घाघरा प्रखंड के दोदंग में है. मृतका का पति बंधु उरांव दो दिन से अपने ससुराल में था. सुनीता गुरुवार शाम को घाघरा बाजार समान की खरीदारी करने आई थीं. उसके बाद वह अपने ससुराल के लिए निकली थीं. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी गला रेत कर और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी.
सुबह हापामुनि गाव के साधु टोंगरी के पास ग्रामीणों ने महिला का शव देखा, जिसके बाद महिला की हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई. घटना की सूचना घाघरा थाना को दी गई. सूचना के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करते हुए बताया कि महिला लोहरदगा थाना क्षेत्र के भड़गांव सेमरटोली गांव की सुनीता है. पुलिस हत्या के हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, मृतक सुनीता उरांव के चार बच्चे भी हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
यह भी पढ़ें
Raghunathpur:लच्छीपुर डीह बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाष्टयाम शुरू
बिहार में चार हजार महिलाओं ने लिखी बदलाव की कहानी,कैसे?
आज गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा कोविड का टीका
17 नवंबर को कचनार गांव जाएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
बिहार में पांच दिनों का देसी फूड फेस्टिवल,क्या है खास?
परिंदा 8925 किलोमीटर उड़कर अफ्रीका से हिमाचल पहुंचा.