मशरक पंचायत चुनाव को लेकर ईभीएम सिलिग का कार्य मशरक महाविद्यालय में हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायत में 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर मशरक महाविद्यालय परिसर में बुधवार को पूरी गोपनीयता बरतते हुए ईवीएम सिलिग को लेकर एक सौ से अधिक कर्मचारी लगाए गए । मौके पर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मढौरा योगेन्द्र कुमार, प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ , सीओ मशरक ललित कुमार सिंह , एआरओ बीईओ डॉ वीणा कुमारी ,एमओ अजीत कुमार , बीसीओ पप्पू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
दो चरण के सम्पन्न हुए चुनाव में ईवीएम सिलिग छपरा में हुआ । मशरक में इस प्रक्रिया को लेकर पिछले तीन दिन से अधिकारी जूटे हुए थे। जिसके लिए मशरक महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया जिसके प्रभारी राजस्व कर्मचारी बबन कुमार एवं महेंद्र राम बनाए गए है ।
पुलिस के सख्त पहरे के बीच 30 काउंटर पर 90 कर्मचारी सभी एआरओ के देखरेख में ईवीएम सिलिग हैदराबाद से आए विशेषज्ञ इंजीनियरों ने किया। मशरक के 15 पंचायत में चुनाव को लेकर 30 सेक्टर बनाए गए है । कुल 219 मतदान केंद्र है जिसमे 8 चलंत मतदान केंद्र होंगे जो डूमरसन , कर्णकुदरिया , सोनौली में दो दो जबकि जजौली एवं खजूरी में एक एक मतदान केंद्र होगा।
यह भी पढ़े
भारतीय मानक ब्यूरो राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप मानक तैयार कर रहा है: अश्विनी चौबे
अगर देखनी है सुंदर दुनिया तो मानें डाक्टर का कहना.
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार से बंगाल और पंजाब में सियासी बवाल,क्यों?
पूजा पंडालों में लोग लगवा रहे हैं कोविड टीका: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी