ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू महसार में पूजा-पाठ के साथ किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, शेखपुरा (बिहार)::
शेखपुरा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार,सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार,कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार सिन्हा, एवं कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार सिन्हा, ने सदर प्रखंड के महसार गांव में नारियल फोड़कर इस बड़े कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पावर कंपनी के दूसरे अधिकारियों के साथ स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी जीनस पावर के अधिकारी गौतम कुमार भी शामिल हुए। कार्यपालक अभियंता ने बताया इस वर्ष फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी महसार गांव का दौरा किया था,इसी को लेकर शुरुआत महसार गांव से किया गया है।
कार्यक्रम के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाना है। जिला के ग्रामीण क्षेत्र के 82 हजार उपभोक्ता को यह मीटर लगाना है। ढाई वर्ष के भीतर सभी को प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मीटर लगाने वाली एजेंसी 10 वर्षों तक इसका रखरखाव करेगी। जिला के शहरी क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम पहले से चल रहा है। शेखपुरा और बरबीघा शहर में 21हजार बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाना है,जिसमें अब तक 12 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं।
कार्यपालक अभियंता ने इसे सुविधाजनक बताते हए सभी उपभक्तों से प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की अपील की है। इससे उपभोक्ता स्वयं अपने घर और प्रतिष्ठान में बिजली खपत की निगरानी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
स्विफ्ट डिजायर कार से एक कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
सीवान के एक पत्रकार ने “मुकेश अंबानी” को मेल भेजकर की शिकायत
युवक की हत्या कर शव को नहर किनारे दफनाया,बदबू के कारण शव बरामद
जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चली गोली
पिकअप पर लदी सैकड़ों लीटर अंग्रेजी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार
जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चली गोली