सीवान में बन्द जेनरेटर से तार छुड़ाने गए मजदूर की करंट लगने से हुई मौत

सीवान में बन्द जेनरेटर से तार छुड़ाने गए मजदूर की करंट लगने से हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रखण्ड प्रशासन ने दिया परिवारिक सहायता राशि

मृतक मजदूर पांच भाइयो में था सबसे बड़ा

दो अबोध बच्चों  के सिर  से उठ गया पिता का साया

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की मौत की खबर से बाजारवासियों की नींद खुली.घटना के बारे में परिजन व ग्रामीण बताते हैं कि गांव के उत्तर टोला के एक ही मुहल्ले में दो पड़ोसियों के यहा शुक्रवार की रात को तिलक व बारात आया था.जिसमे एक टेंट वाले का जेनरेटर खराब हो गया तो वो दूसरे टेंट वाले से जेनरेटर का सप्लाई मांग कर किसी तरह रात का कार्यक्रम सम्पन्न कराया.

शनिवार की सुबह 5 बजे के करीब बन्द जेनरेटर देखकर एक मजदूर तार छुड़ाने नंगे हाथ से गया तब करंट के झटके से मजदूर वही पर गिर गया।(बताते चले कि आजकल लगभग सभी टेंट संचालक बिजली से अवैध कनेक्शन जोड़कर धड़ल्ले से साटा चला रहे हैं.और इस मामले में भी यही बात सामने आ रही है.

जनरेटर बन्द था लेकिन मजदूर को ये पता नही था कि उक्त तार को बिजली से जोड़ा गया है )आनन फानन में स्थानी लोगो ने घायल मजदूर को रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।मृतक मजदूर की पहचान राजकुमार राय उर्फ लालू भर ,उम्र-30 वर्ष,पिता-लालबाबू भर,रघुनाथपुर गांव के सागरा टोला निवासी के रूप में की गई।

लालू भर के मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते अस्पताल परिसर में सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना मिलते ही एएसआई प्रभाकर सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुचकर शव का पंचनामा बनाया व पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेजने की तैयारी में दिखे।जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल पीड़ित परिवार को प्रखण्ड प्रशासन की ओर से परिवारिक सहायता राशि के रूप में बीस हजार का चेक मुखियापति राजकिशोर यादव के हाथों दिलवाया।

मृतक लालू भर पांच भाइयो में सबसे बड़ा व अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था तो वही दो अबोध बच्चों का पिता भी था।मृतक की पत्नी तारा देवी का रो रोकर बुरा हाल था साथ ही परिजनों के रोने,चीखने व चिल्लाने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया।

यह भी पढ़े 

  दीवार  गिरने से महिला समेत तीन दबकर जख्मी

छपरा के भेल्‍दी में करंट लगने से बिजली मिस्‍त्री बेहोश

Leave a Reply

error: Content is protected !!