सीवान नगर परिषद के कर्मियो ने मांगों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सीवान नगर परिषद के कर्मियो ने मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष अमित कुमार गोंड के नेतृत्व में जेपी चौक से पैदल मार्च किया गया। यह मार्च नगर परिषद पहुंच सभा मे तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुवे अमित कुमार गोंड ने कहा कि सारे कर्मी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य को कर रहे है। सरकार कर्मियो को अनदेखा कर रही है। कहा कि कर्मियो का शोषण कर रही है, जो काफी दुखद और निंदनीय है । सरकार से कर्मियो को जल्द उनका हक नहीं मिल जाता तब तक अब हम लोग नहीं बैठेंगे। कहा कि आंदोलन चलता रहेगा और जरूरत पड़ी तो पूरे बिहार के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उसके बाद कर्मियों ने अपना मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा। जिसमे कर्मियो का मांग निम्नलिखित है
1 सभी स्थाई कर्मियो का एरियर अविलंब दिया जाय
2 सभी कर्मियो का एसीपी का लाभ दिया जाय
3 सभी संविदा कर्मियो को स्थाई किया जाय
4 सभी संविदा कर्मियो का मिनिमम वेतन 18000 दिया जाय
5 सभी संविदा कर्मियो का भविष्य निधि को पैसा सीवान मे उपलब्ध कराया जाय
6 भविष्य निधि का विवरण तत्काल कर्मियो को दिया जाय।
इस मौके पर शत्रुधन बसफोर,संजय बसफोर,संजय रावत,प्रिंस पाण्डेय,कैलाश,आज़ाद जी,नसीम ,रविंदर,अभय,राकेश,बुलेट, राजेश,राकेश मौजूद रहे
यह भी पढ़े
घर में बनाएं किचन गार्डन, उगाएं सब्जियां.
दलित वोटों की सबसे बड़ी दावेदार भाजपा; कांग्रेस की तो इच्छाशक्ती ही नहीं-अभय कुमार दुबे.
सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत