सूरज फटते ही खत्म हो जाएगी दुनिया, वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की सही तारीख!
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पृथ्वी का विनाश (When Will Earth End) होने की तारीख के बारे में वेज्ञानिकों ने उत्तर ढूंढ लिया है. लंबे लमय से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगे हुए थे. पृथ्वी के अंत की गुत्थी आखिरकर अब सुलझती हुई प्रतीत हो रही है. इससे पहले भी कई भविष्यवाणी हुईं, लेकिन वह गलत साबित हुईं. अब वेज्ञानिकों ने पृथ्वी के अंत की असली तारीख और उसकी वजह का पता लगाने का दावा किया है. इसमें दावा किया गया है कि सूरज की वजह से पृथ्वी का अंत होगा.
5 बिलियन साल बाद सूरज में होगा धमाका!
द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज के चलते दुनिया खत्म हो जाएगी. दावा करते हुए कहा कि सूरज फटने वाला है और इसी के अंदर पूरा ब्रम्हांड जलकर राख हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभी सूरज अपनी जवानी पर है. ऐसे में इसके फटने के समय हम में से कोई भी जिंदा नहीं होगा. माना जा रहा है कि आज से 5 बिलियन साल बाद सूरज में धमाका होगा. इससे ना सिर्फ पृथ्वी बल्कि सूरज पर निर्भर कोई भी और ग्रह तबाह हो जाएगा.
सूरज में हाइड्रोजन कोर काम करना बंद कर देगा
बताया गया है कि पांच बिलियन साल बाद सूरज में मौजूद हाइड्रोजन कोर काम करना बंद कर देगा और फिर सूरज गर्मी पैदा नहीं कर पाएगा. जिसके च अन्य ग्रह भी ठंडे हो जाएंगे. इसके साथ ही वेज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज तबाह होने वाले ग्रहों में मर्करी और वीनस भी शामिल हैं, लेकिन जो तबाही पृथ्वी पर आएगी वैसा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़े
जब भगवान विष्णु ने शिव को अर्पित कर दिए अपने नेत्र, इसके बाद की कथा है दिलचस्प
खुशखबरी! अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा अनाज, फटाफट जानें प्रक्रिया
पचरुखी के संविदाकर्मी काला पटी लगाकर जताया विरोध
पत्नी को पराए मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने की लग गई है लत : पति ने सुनाई आपबीती
पहली बार संबंध बनाने के बाद दर्द से तड़पती रही मॉडल, वजह जान रह जाएंगे हैरान
बस कंडक्टर की बेटी ने UPSC Exam की तैयारी, पहले प्रयास में ही बनी IPS अफसर