रबी मक्का फसल कटनी कराकर उपज का हुआ आकलन

रबी मक्का फसल कटनी कराकर उपज का हुआ आकलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत के चैनछपरा गांव में प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार संजीव कुमार श्रीवास्तव और जयराम कुमार द्वारा एटीएम सतीश सिंह की उपस्थिति में बाबूजान अली और मो साहेब अली के खेतों की मक्का फसल की कटनी करायी गयी।

इसके तहत म 10 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई यानी 50 वर्ग मीटर में रबी मक्का फसल का कटनी कराई गई।जिसमें कटाई के बाद बाबूजन अली के खेत में 124 मक्का की बाली और हरा दाना 18.600 किलोग्राम और मो साहेब जान के खेत में 148 मक्का की बाली और हरा दाना 20.900 किलोग्राम 50 वर्ग मीटर में उत्पदान पाया गया।

एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि मक्का फसल कटनी से पहले खेत के दक्षिण- पश्चिम कोने से खेत की लंबाई और चौड़ाई डेग से नापा गया। अब लंबाई में से 13 और चौड़ाई में से 7 घटाया जाता है। अब आए अंक को जिला सांख्यिकी से मिली पुस्तिका के कालम नंबर दो के रैंडम नंबर से मिलाते हैं। मिलाने के बाद मिले अंक को दक्षिण पश्चिम कोने से लंबाई में डेग से नापते है। और फिर चौड़ाई में डेग से नापते है।

फिर वहा से हम लोग 10 मीटर लंबाई में और 5 मीटर चौड़ाई में नाप कर 50 वर्ग मीटर में मक्का फसल की कटाई करते हैं।कटाई किए गए क्षेत्र के मक्के में हम सब बाली की गिनती करते हैं।

फिर बाली में से दाना निकालते हैं। और बोरे में भरकर हरा दाना का वजन करते हैं। फिर बोरे सहित 7 दिन के किए सूखने के लिए रख देते हैं।7 दिनों बाद फिर सूखा दाना का वजन करते हैं।
एक पंचायत में 5 जगह से फसल की कटनी कराई जाती है।पांचों जगहों के वजन का अनुपात निकाल कर पंचायत में उत्पादन का आकलन किया जाता है।
अगर उत्पादन निर्धारित वजन से कम हुआ तो किसान को फसल बीमा सहित अन्य लाभ मिलता है। साथ में इस वर्ष कुल कितना उत्पादन हुआ। इसका भी पता चल जाता है। मौके पर मो साहबजान, दशरथ महतो, मो अली, रजिया खातून, मो बानी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

बेगूसराय को हिलाने की हो गई थी तैयारी, सोर्स की सूचना और कार्बाइन धरे के धरे रह गया; जानें पूरा मामला

लोकतंत्र के महापर्व को देखने 23 देशों के 75 प्रतिनिधि भारत पहुंचे

कांग्रेस ने PM मोदी और अमित शाह से किया दस प्रश्न

2.2 करोड़ की शराब, 1.5 करोड़ का ड्रग्स और ढेर सारी नोटों की गड्डी, चुनाव से पहले होने वाला था बड़ा खेला!

 अगले 5 दिन आठ राज्यों में बारिश के साथ आएगी आंधी-तूफान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!