देश को समृद्घ और खुशहाल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का रहेगा अहम योगदान : सुभाष सुधा
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा व डीएसडब्लयूओ सुरजीत कौर ने सेंट थॉमस स्कूल के वार्षिक उत्सव का किया शुभारंभ
सेंट थॉमस स्कूल की तरफ से धूमधाम से मनाया गया स्कोलर डे
शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बच्चों ने प्रस्तुत किए बेहद उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि देश को समृद्घ और खुशहाल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का अहम योगदान रहेगा। इसलिए देश की भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जरूरत है। इस कार्य को सेंट थॉमस जैसी शैक्षणिक संस्थाएं बखूबी कर रही है। इस स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा, खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा सराहनीय प्रदर्शन कर रहे है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को मल्टी आर्ट कलचर सेंटर के सभागार में सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव के दूसरे चरण के कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर, सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल की एमडी अंजलि मरवाह, एमडी संदीप मरवाह, कार्तिकेय मरवाह, स्कूल कोरदीनेटर रजनी, सुखविन्द्र बिन्द्रा व समाजसेवी पंकज अरोड़ा ने सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल के अलग-अलग चरणों के वार्षिक उत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल के प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने के लिए प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने सेंट थॉमस स्कूल की वार्षिक खेल कूद गतिविधियों और सांस्कृतिक गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में केजी, नर्सरी के नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हरियाणवी, राजस्थानी, गिद्दा, भांगडा सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबको आश्चार्य चकित कर दिया। इन बेहद उम्दा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों की तालियां बजती रही। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों और नाटकों की भी प्रस्तुतियां देकर सबको भाव विभोर कर दिया। इन विद्यार्थियों ने करीब 2 घंटे से ज्यादा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मल्टी आर्ट कलचर सेंटर के मंच को संस्कृति के महाकुंभ के रूप में परिवर्तित कर दिया।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि बच्चों की कला को देखकर बेहद प्रसन्नता हुई। इन विद्यार्थियों के कण-कण में देश की संस्कृति और संस्कार भरे हुए है। यह विद्यार्थी निश्चित ही एक अच्छे नागरिक बनेंगे और देश की सेवा में अपना अहम योगदान देंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर ने कहा कि सेंट थॉमस स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जा रहे है। यह विद्यार्थी देश का उज्ज्वल भविष्य है, इन विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत और लगन से अपने उद्देश्य को पूरा करना चाहिए।
सेंट थॉमस स्कूल के एमडी अंजलि मरवाह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का हर भरसक प्रयास किया जा रहा है। इस स्कूल के विद्यार्थी खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढचढ कर भाग ले रहे है। इस स्कूल के विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व मंत्री बच्चो को स्मृति चिह्न देते हुए,स्टेज पर प्रस्तुति देते बच्चे।
- यह भी पढ़े………….
- कुछ बड़ा होने वाला है…’ एस जयशंकर की अगले दो साल पर बड़ी भविष्यवाणी
- क्या आप हादसे के लिए जनता को अशिक्षित या असभ्य ठहरा रहे है?
- बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…