दवनी का भुसा तिरपाल से ढकने के दौरान युवक की बिजली स्पर्शाघात से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
पीएचसी में शनिवार की अहले सुबह एक युवक को बिजली का झटका लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया।मृत घोषित करतें ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत घोषित युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हंसाफीर गांव निवासी रामायण राय के 37 वर्षीय पुत्र राजकुमार राय के रूप में हुई।मामले में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के दिन में गेहूं की दवनी हुई थी रात्रि में मौसम बदलने और बूंदाबांदी से दवनी में रखें भूसे और गेहूं को बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गया उसी दौरान भूसे के उपर गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गया। परिजनों द्वारा अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक को चार लड़की और एक लड़का हैं जिनमें सबसे बड़ी लड़की 13 साल की हैं।मौत की खबर सुनकर पत्नी मालती देवी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलते बंगरा मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से शव को कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेजवाया। वही मौके पर मुखिया प्रत्याशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता की गई है और जो भी सरकारी सहायता होगी उसे दिलवाने में मदद की जाएंगी।
यह भी पढ़े
झारखंड में नाबालिग बनी मां, नवजात काे साथ रखने से किया इनकार.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
झारखंड में टायर फटने से खाईं में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार, 3 मामलों का हुआ निष्पादन