युवक ने सरयु की तेज धारा में छलाँग लगाई, गहरे पानी में डूबा

युवक ने सरयु की तेज धारा में छलाँग लगाई, गहरे पानी में डूबा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिला के माँझी के रामघाट पर सोमवार की सुबह एक युवक ने सरयु की तेज धारा में छलाँग लगा दी तथा देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। यह लोमहर्षक घटना तब हुई जब राम घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ जमा थी तथा सावन महीने की दूसरी सोमवारी होने की वजह से रामघाट पर बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु सरयु में स्नान करके स्थानीय रामेश्वरम मन्दिर एवम मौनिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे।

इससे पहले नदी में डूब रहे युवक को बचाने के लिए कई युवकों ने नदी में छलाँग भी लगा दी हालाँकि उसे बचाया नही जा सका और वह डूब गया। घटना की सूचना पाकर घाट पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा स्थानीय नगर पँचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने स्थानीय गोताखोरों द्वारा नौका तथा जाल के सहारे शव की खोजबीन शुरू कराया।

इस बीच पुलिस ने घाट पर पड़े मृतक की सफेद रंग की शर्ट,चप्पल व कागज का एक टुकड़ा भी बरामद किया है जिसपर मृतक का नाम व पता लिखा हुआ है। मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया तथा वहाँ पर उपस्थित लोग उन्हें ढांढ़स बंधाने में जुटे हुए थे। खबर भेजे जाने तक मृतक का शव बरामद नही किया जा सका था।

मृतक छपरा शहर के पूर्वी रौजा निवासी व रिटायर्ड शिक्षक रामजी राय का द्वितीय पुत्र सुदीश राय उम्र 40 वर्ष बताया जाता है। मृतक के परिवार में उसके दो भाई तथा उसकी पत्नी के अलावा ग्यारह वर्षीय एक पुत्र व तेरह वर्षीय एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि मृतक का पूरा परिवार फिलहाल गुदरी बाजार के समीप रहता है।

यह भी पढ़े

सहारा इंडिया वालों को मिली खुशखबरी अब 5 लाख रुपए तक करो क्लेम, ऐसे मिलेगा पैसा

देश में मुसलमान सबसे गरीब, मुस्लिम महिलाएं सबसे ज्यादा वंचित- असदुद्दीन ओवैसी

दो बच्चियों का अपहरण करने वाले महिला समेत तीन धराए

सीवान में दिनदहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट का चौबीस घंटा हुए व्‍यतीत, नहीं मिला सुराग

बिहार में   मालखाने से शराब चोरी करते  पकड़े गये पुलिसकर्मी, भेजे गये  जेल

मुजफ्फरपुर में डीजे बंद करने पर हंगामा, आक्रोशित स्वयंसेवकों ने शिविर कराया बंद

चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन पर लालगंज थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई  

लूटपाट और गोलीबारी मामले में आरोपी गिरफ्तार

बलिया वसूली कांड में फरार थानेदार गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसवालों की गिरफ्तारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!