युवक शादी का झांसा देकर विवाहित गर्लफ्रेंड को बनाता रहा हवस का शिकार.. गर्भवती हुई तो साथ छोड़ा.. FIR दर्ज
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP के मैनपुरी मे दलित युवती ने प्रेमी के लिए पति का घर छोड़ दिया। 2024 मे युवती की शादी हुई थी। मगर वह वह अपने पुराने बॉयफ्रेंड अर्जुन संग ही जीवन बिताना चाहती थी। पति से दूरियां रही। प्रेमी के साथ अंतरंग रही तो गर्भवती हो गई।
पति का घर छोड़ प्रेमी के दरवाजे पर गई तो उसने साथ देने से इंकार कर दिया। वही पति ने भी बेवफा पत्नि के लिए अपने घर के द्वार बंद कर लिए
। अब युवती ने बेवफा प्रेमी अर्जुन पर शादी का झांसा देकर उसे गर्भवती करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
“झूठे वादे… टूटा भरोसा!”…..
प्यार के नाम पर धोखा देना अपराध है। जब रिश्तों का भरोसा तोड़ा जाता है, तो सिर्फ दिल नहीं टूटते बल्कि ज़िंदगियाँ बिखरती हैं।
यह भी पढ़े
कर्नाटक में एक छात्र को कॉलेज के परीक्षा केंद्र में जनेऊ हटाने की मांग की गई
गोपालगंज में शादी समारोह जा रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
‘सुपर संसद’ न बने सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति को नहीं दे सकते आदेश- उप राष्ट्रपति