डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम

डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

बिहार के बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर के बसही पंचायत स्थित औरेया गांव में खुदकुशी करने वाले युवक के बारे में पुलिस को हैरान करने वाली जानकारी मिली है। गांव में बिंदेश्वरी यादव के पुत्र सुभाष कुमार ने शनिवार की रात खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली थी। पुलिस जांच के बाद उसकी मौत की पहेली तो सुलझ गई है, लेकिन उसकी खुदकुशी ने अपराध के रास्ते रातों-रात अमीर बनने वाले दिगभ्रमित युवाओं के लिए एक सबक छोड़ा है।

 

पुलिस की जांच से पता चला है कि वह डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस, आइपीएस बनने की जगह डॉन बनना चाहता था। अपराध के रास्ते पर जाने से रोकने व रिश्तेदारों द्वारा दुत्कारे जाने पर अवसादग्रस्त होकर उसने खुद अपने कनपटी में गोली मार जीवनलीला समाप्त कर ली।

 

स्वजनों व ग्रामीणों की मानें तो वह जीडी कॉलेज में बीए पार्ट वन का मेधावी छात्र था। अपराध के रास्ते रातों-रात अमीर बनने के लिए उसने कम उम्र में ही प्रतियोगी किताबों की जगह हथियार व कारतूस खरीद लिया था। हथियार लेकर गांव व आस-पास घूमने के दौरान ही वह गलत लोगों की संगत में आकर नशे का भी शिकार हो गया था।

 

उसकी बुरी आदतों को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। रिश्तेदारों ने भी जब ताना मारना शुरू किया तो व अवसादग्रस्त रहने लगा। शनिवार की शाम भी इसी बात को लेकर घर वालों से कहा-सुनी हुई थी जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया और लौटा तो खुद को गोली मार ली।

 

पिता के बयान पर चेरियाबरियारपुर थाना में खुदकुशी से संबंधित अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है। चेरियाबरियारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रामा स्वामी पांडेय ने बताया इस मामले में कई अन्य पहलुओं की जांच हो रही है जिसका खुलासा अनुसंधान के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़े

हत्‍या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्‍पु यादव  की हुई गिरफ्तारी 

आपसी विवाद में हुई मारपीट,पीड़िता ने देवर पर छेड़खानी का लगाया आरोप

बिहार की कुव्यवस्था को उजागर करने वाले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की एआईएसएफ ने की मांग

Leave a Reply

error: Content is protected !!