रेल की पटरी पर लेटा था युवक, RPF के उठाते ही तेजी में निकल गयी ट्रेन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऑटो चालक की जान आरपीएफ जवानों ने बचा ली. गुस्से और दुख से भरा ऑटो वाला आत्महत्या के लिए रेल की पटरी पर लेट गया था. तभी पेट्रोलिंग कर रहे जवानों की नजर उस पर पड़ गयी. उन्होंने तुरंत उसे वहां से उठा लिया. उसके हटते ही ट्रेन धड़धड़ाते हुए पटरी से गुजर गयी. ऑटो वाले की जान बच गयी तो गुस्सा भी उतर गया और वो आरपीएफ जवानों का बार बार शुक्रिया अदा करने लगा. मसला पति-पत्नी के बीच झगड़े का था.
बीती रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम गश्त कर रही थी. RPF सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह राजावात साथी सुनील कुमार और जयदेव के साथ रात में गश्त पर थे. गश्त के दौरान तीनों रेल यार्ड का चक्कर लगाकर लौट रहे थे. उसी दौरान मेन ट्रैक पर एक युवक लेटा हुआ नजर आया. उस वक्त झांसी-इटावा सुपरफास्ट ट्रेन आने वाली थी. SI रविंद्र सिंह सहित तीनों जवान तेजी से युवक की तरफ लपके और उसे तुरंत वहां से हटाकर अलग किया. बस पल भर में ही ट्रेन पटरी पर से गुजर गयी. पल भर के समय और सूत भर की दूरी से ऑटो वाले की जान बच गयी.
लेकिन जिंदगी बचने के बाद अनिल हाथ जोड़कर RPF अफसर से माफी मांगने लगा. अनिल ने कहा आपने बचा लिया ये आपकी बड़ी कृपा. बस अब मेरी बच्चियां अच्छे से पल जाएं. RPF जवानों ने मामले की गंभीरता देखते हुए अनिल की पत्नी को फोन किया. पत्नी अनिल के जान देने की बात सुनकर घबरा गई. आखिर में रात में RPF की टीम अनिल को घर लेकर पहुंची. घर मे पति-पत्नी में सुलह कराई. पत्नी अपनी गलती के लिए शर्मिदा हो गई उसने अपने पति से कभी झगड़ा नहीं करने का संकल्प लिया. पति अनिल ने भी कभी शराब न पीने की शपथ ले ली.