अहले सुबह गोली मारकर युवक की हत्या‚ चर्चा का बाजार गर्म

अहले सुबह गोली मारकर युवक की हत्या‚ चर्चा का बाजार गर्म

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के सराय ओपी⁄ जीबी नगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक को अपराधियों ने अहले सुबह करीब 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे के बीच में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने इसकी पहचान बंजरिया गांव निवासी जनक यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में किया। घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि विजय अहले सुबह चवर की तरफ निकला था, उसी दौरान अपराधी आए और उसके सर में गोली मारकर आराम से निकलते बने।

उधर जब परिजन को हत्या की खबर मिली तो रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर सदर अस्पताल सिवान चली गई। घटना स्थल बंजरिया गांव और सिसवा कोड़र के बीच का बताया जा रहा था। इस कारण पुलिस सीमा का भी अवलोकन कर रही थी।

उधर परिजन से पुलिस पूछताछ कर घटना के बिंदु पर जांच में लगी हुई है, हालांकि अब इस हत्या का कारण परिजन के आवेदन के बाद ही सामने आ सकेगा, साथ ही पुलिस टावर लोकेशन का पता करती है तो इससे भी कुछ जानकारी मिल सकती है। हालांकि ग्रामीण के बीच हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही थी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उधर विजय के परिवार में कोहराम मचा हुआ था। गांव के लोग भी विजय के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे थे। मौके पर जीबी नगर के पुलिस, भटवलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, शंभूपुर पंचायत के मुखिया कमलेश सिंह सहित गांव के दर्जनों समाजसेवी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।

ग्रामीणों का कहना था कि परिजन के आवेदन के अनुसार और पुलिस जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। विजय के हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया गया है।परिवार में होली की खुशी गम में बदल गई है। विजय की पत्नी, पुत्र,पुत्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरा माहौल गमगीन हो गया है।

यह भी पढ़े

तमिलनाडु जाने में अब कैसे हैं हालात? DGP बोले- जहां काम करते हैं उत्तर भारतीय, वहां लगाए हिंदी बोलने वाले पुलिसकर्मी

पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण

रघुनाथपुर : कजरासन में आतंक मचाये बंदर को देसी जुगाड़ से पकड़ा गया

रघुनाथपुर : होली पर्व को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल.ATM में लगी भीड़

Raghunathpur: उपेंद्र कुमार सिंह ने होली व शब-ए-बरात की दी बधाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!