युवक को घेरकर चाकू से गोदकर हत्या; 12 घंटे के अंदर पकड़े गए चार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल

युवक को घेरकर चाकू से गोदकर हत्या; 12 घंटे के अंदर पकड़े गए चार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के खगड़िया में चाकू गोदकर युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के महज 12 घंटे के अंदर इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों में से चार की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि एक नामजद आरोपी फरार चल रहा है। मंगलवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त घटना आपसी रंजिश के कारण घटित हुई है।

दो युवकों के विवाद में आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो नाबालिग हैं, जिनको जुबेनाइल कोर्ट भेजा जाएगा। वहीं, इस हत्याकांड का स्पीड ट्रायल कराया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी मोहम्मद शाकिर के बेटे मो. मोकब्बीर की हत्या कर दी गई थी।

साइकिल के विवाद में की गई हत्या जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग के अलावा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के सहसी निवासी मो. अब्दुलहक के बेटे मो. बादल (19) और मो. उवैस के बेटे मो. तस्वीर (21) के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो हत्या साइकिल के विवाद के कारण हुई। बताया जा रहा है कि साइकिल का विवाद रहने के कारण आरोपियों ने मृतक को घेरकर उसके सीने में चाकू से कई वार किए, जिसके कारण युवक की मौत हो गई।

युवक को घेरकर मारा चाकू जोगिया गांव में सोमवार देर शाम मो. मोकब्बीर जब अपने घर लौट रहा था। उसी समय पांच से छह लोगों ने उसे घेर लिया और उसके सीने में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। मामले को लेकर अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया था कि घटना जोगिया गांव की ईदगाह के पास घटित हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना को पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया है।

क्रिकेट खेलने गए थे घटना में शामिल लोग जानकारी के मुताबिक, घटना में शामिल लोग मो. मोकब्बीर के साथ सोमवार को क्रिकेट खेलने गए थे। देर शाम जब मो. मोकब्बीर अपने घर को लौट रहा था तो उसी दौरान ईदगाह के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया। जहां चाकू लगने से मो. मोकब्बीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई

यह भी पढ़े

मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का किया उद्घाटन

25 हजार का इनामी पप्पू बिल्ला मोतिहारी में पकड़ा गया, RTI कार्यकर्ता की हत्या मामले में भी थी तलाश

भागलपुर में पारिवारिक विवाद को लेकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पुलिस ने जारी किया लुटेरों की फोटो:दिख रहे अपराधी हाल ही में लूट में रहे हैं शामिल, सूचना देने वालों को पुलिस देगी इनाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!