तिलक समारोह में ‘नाच’ देख रहा था युवक, जैसे ही स्टेज पर पहुंचा अपराधियों ने  मारी गोली

तिलक समारोह में ‘नाच’ देख रहा था युवक, जैसे ही स्टेज पर पहुंचा अपराधियों ने  मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

बिहार के गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में अपने दोस्त के तिलक समारोह में पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान पाली गांव के रहने वाले 26 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. बता दें, अंजनी अपने एक दोस्त के तिलक में कोच थाना क्षेत्र के तूतूरखी गांव में पहुंचा था, जहां तिलक समारोह में नर्तकियों का डांस चल रहा था.

तभी अंजनी स्टेज पर पहुंचा और नर्तकियों को पैसे दे रहा था. इसी दौरान अंजनी को गोली मार दी गयी.जानकारी के अनुसार नीचे बैठे महेश शर्मा और दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा ने नीचे से युवक को टारगेट लगाते हुए गोली मारी. गोली सीधे युवक के कनपटी में लगी जहां वह तुरंत स्टेज से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सभी लोग वहां से बॉडी को छोड़कर फरार हो गए. घटना रात 1:00 बजे की बताई जा रही है.

युवक अंजनी कुमार चार बहनों में इकलौता पुत्र था. वहीं परिजनों ने राजनीति के तहत जानबूझकर युवक को गोली मारे जाने की बात कही है.परिजनों ने बताया कि पैक्स चुनाव में एक तरफा सपोर्ट करने को लेकर दूसरे पार्टी को यह नागवार गुजर रहा था. यही वजह है कि उसने जानबूझकर गोली चलाया है.

 

वहीं गोली लगते ही युवक के नीचे गिरते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि युवक नर्तकियों को कुछ रुपए दे रहे थे तभी नीचे बैठे लोग सामने से गोली चला देता है जहां युवक के सिर में गोली लगती है और वह नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़े

चन्दौली सुपर किंग्स क्रिकेट टूर्नामेंट में कटवार विजयी

ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का 11वां वर्षगांठ एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया

 सिधवलिया की खबरें :घरेलू विवाद में महिला के साथ किया मारपीट

ब्लू स्काई द स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्‍चों ने लोगों को किया जागरूक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!