नव दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत
भूमि विवाद को लेकर 22 अगस्त को दो पक्षों में हुई थी मारपीट
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पंचायत के नदवा गांव में बीते 22 अगस्त की रात्रि में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी।जिसमे दोनो तरफ से तीन लोग घायल हुए थे।जिसमें एक पक्ष से तारकेश्वर महतो 40 वर्ष पिता गुलाबचंद महतो,अरविंद महतो पिता मोतीचंद महतो घायल हुए थे।जबकि दूसरे पक्ष से हीरा चंद महतो घायल हुए थे।जिसमे दोनो पक्षों के घायलों का इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया था।जिसमे गंभीर रूप से घायल तारकेश्वर महतो का प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया था।सीवान से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था।जहाँ इलाज के क्रम में तारकेश्वर महतो का रविवार के रात्रि में निधन हो गया है।युवक की निधन की खबर सुनते ही घर में कोहराम छा गया।मृतक की पत्नी सुनीता देवी 17 दिन पहले ही शादी के 15 वर्षों बाद पुत्री को जन्म दिया है।सुनीता प्रसव पीड़ा से ऊबड़ी नहीं कि पति के मौत होने से दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।मृतक की मां रमावती देवी पुत्र के मौत की खबर के बाद विधवा पुत्रबधू व दुधमुंही बच्ची को देख बेसुध होकर मूर्क्षित हो जा रही है।उन्हें आसपास की महिलाएं सांत्वना देने में लगी हुई है।
मृतक के पिता गुलाबचंद महतो ने पुलिस को आवेदन देकर हरिचन्द महतो,हरेकृष्ण महतो,विशाल महतो,धर्मेन्द्र महतो व अमन महतो पर फरसा,टांगी, दाब से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।जिसमे पुलिस ने रविवार को हरेकृष्ण महतो को घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया है।जबकि गिरफ्तार आरोपी ने रविवार को पुलिस को आवेदन दे गलाबचन्द महतो,राकेश महतो,अरविंद महतो सहित आठ लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े
*अब खुले में शौच करने वालों को नहीं मिलेगा राशन, आवास व पेंशन*
उज्ज्वला दो के तहत दो सौ महिलाओं को मिला रसोई गैस का कनेक्शन
महा अभियान के तहत भगवानपुर में चौदह स्थानों पर पड़ेगा कोविड का टीका
मुंह खोलूंगा तो विस्फोट हो जाएगा,67 लाख कैश मामले में पुलिस से बोला-अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार.