ग्रामीण परिवेश के युवा ने किया पचरुखी का नाम रोशन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार )
सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश से आने वाले एक युवा ने बीपीएससी 64 वीं की परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उतीर्ण कर ली है।युवक ने 141 वां रैंक हासिल किया है जिसके बाद उसका चयन ब्लॉक पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर हुआ है।पचरुखी के मटुकछपरा स्कूल में प्राध्यापक रामबालक प्रसाद गुप्ता शिक्षिका पूनम कुमारी के पुत्र आदित्य अंशु ने यह कारनामा कर पचरुखी समेत पूरे सिवान का नाम रोशन किया हैं।शनिवार को जैसे ही खबर पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के जदयू सांसद प्रतिनिधि महावीर प्रसाद को मिली वह अपने युवा साथियों के साथ वहां पहुंचे।
उनके साथ पचरुखी प्रखंड के उपप्रमुख ओम प्रकाश मिश्रा और सुरबाला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र तिवारी भी युवा का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद थे। नेतात्रय ने युवक से मिलकर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उसका मुँह मीठा करवाया।इस मौके पर आदित्य अंशु ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने10 वीं की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय सिवान एवं 12 वीं की परीक्षा बोकारो पब्लिक स्कूल तथा स्नातक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा से किया है।आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता समेत गुरु ओम आईएएस कोचिंग के संस्थापक ओमप्रकाश सुधांशु के मार्गदर्शन को दिया।
यह भी पढ़े
कोरोना वैक्सीन लेते ही शख्स बना मैग्नेट मैन? शरीर से चिपकने लगी मेटल की चीजें, देखें वीडियो
कल ममता बनर्जी की सोशलिज्म से होगी शादी, मौजूद रहेंगे कम्युनिज्म, लेनिनिज्म और मार्क्सिज्म