आंदर में कोचिंग करने गया युवक पांच दिन बाद भी घर नहीं लौटा, परिजन परेशान
श्रीनारद मीडिया, आंदर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के आदंर स्थित सर्वोदय कोचिंग सेंटर में गत 16 अगस्त को पढ़ने गया एक पांच दिन बाद भी घर नहीं लौटा है, जिससे परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। इस संबंध में आदंर थाना में सनहा भी दर्ज हुई है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर पश्चिम टोला निवासी सत्यदेव यादव का 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव उर्फ सचिन 16 अगस्त की सुबह सात बजे आंदर स्थित सर्वोदय कोचिंग में पढ़ने गया। जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोज बीन करने लगे। इस दौरान कोचिंग संचालक से भी पूछताछ किया । जब कहीं नहीं मिला तो आंदर थाना में लिखित आवेदन उसके परिजन दिये।
वहीं इनौस जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रही है, इनके परिजनों के न्याय दिलाने का कार्य करूंगा।
बताते चले कि युवक के नहीं मिलने से परिजनों के मन में तरह तरह की संकाए हो रही है, जिससे वे अधिक परेशान होते जा रहे है। वहीं पुलिस हर मुद्दे् पर इसकी तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़े
अफगान छोड़ क्यों भागी अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता हिंदुस्तान में-मुनव्वर राना.
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में आ. हज़ारीप्रसाद द्विवेदी की जयंती मनाई गई.