दवा लाने पटना गया युवक 29 घंटा बाद भी नहीं लौटा, परिजनों में भय
हाजीपुर टाउन थाना में दिया सनहा
मामला महावीर कॉलोनी अंजानपीर हाजीपुर का
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
हाजीपुर नगर के महावीर कॉलोनी अंजानपीर चौक निवासी व सीवान सदर अनुमंडल में कार्यरत शिवशंकर सिंह का पुत्र गौरव कुमार उर्फ माेनू (उम्र 22 वर्ष) शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे अपने पिता जी के दवा लाने के लिए पटना के लिए घर से निकला, लेकिन शनिवार की दोपहर तीन बजे तक घर नहीं लौटा है। जिससे परिजनों में भय उत्पन्न हो गया है। बताते चले कि गौरव के पिता शिवशंकर सिंह सिवान सदर अनुमंडल कार्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थापित है, लेकिन लगभग डेढ वर्ष से ब्लड केंसर से पीडि़त हैं। उनके ही दवा लाने के लिए घर वालों ने उसे पैसा देकर पटना भेजा। बातया जाता है कि बस से पटना गया। उसके मोबाइल से अंतिम बातचीज शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे तक किसी परिचित से हुई है उसके बाद से उसका मोबाईल बंद है।
देर शाम होने तक गौरव जब घर नहीं लौटा तो परजिनों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद शनिवार की सुबह गौरव के बिमार पिता हाजीपुर नगर थाना जाकर इस संबंध में सनहा दर्ज कराया। श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए शिव शंकर सिंह ने कहा कि बेटा का मोबाईल बंद है ऐसे में मन में तरह तरह की शंकाए हो रही है। काफी भय लग रहा है कि क्या होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर यह व्यक्ति दिखे तो इस नंबर पर सूचना दें ।
बताते चले कि गौरव के पिता विगत डेढ़ वर्ष से ब्लड कैंसर होने के बाद से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ऐसे में पुत्र के गुम होने से काफी अधीर हो गये हैं। अधीर होना लाजमी भी है कि जिस दौर से उनका परिवार गुजर रहा है वैसे में इस तरह गौरव का गुम होना उन लोगों पर भारी पड़ रहा है। श्रीनारद मीडिया अपने माध्यम गौरव से अपील कर रहा है कि तुम जहां भी हो तुम लौट आओं। बीमार पिता को इस हाल में छोड़कर चले जाओंगे तो पूरा परिवार कैसे रहेगा। साथ ही श्रीनारद मीडिया अपने पाठकों से अपील करता है कि यहव्यक्ति कहीं भी मिले तो
इस मोबाईलनंबर 7070073689 पर जरुर सूचना दे।
यह भी पढ़े
गोरखपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच को सीएम योगी ने दी मंजूरी, मृतक की पत्नी को मिलेगी नौकरी
रामनगर में कांग्रेस जनों ने विशाल सद्भावना रैली निकाली,गांधी,शास्त्री को दी श्रद्धांजलि Video