मशरक के बलिराम बाबा मठ में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी , पुलिस जांच-पड़ताल शुरू,एक हिरासत में.
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरक,सारण,बिहार
मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत के घोघिया गांव में बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मौके पर थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच घटना का जायजा लिया।वही मौके पर एक संदिग्ध को चोरी के मामले में हिरासत में ले कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
बलिराम बाबा मठ के महंथ हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने कमरे में बिस्तर पर सो गए रविवार की सुबह जब उठे और पूजा-अर्चना करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों की सूचना दी ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई । वही महंथ हरेंद्र दास ने ग्रामीणों संग थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।महंथ ने बताया कि पचास हजार नगदी समेत आवश्यक सामान चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना सामने आई है जिसमें एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जल्द ही चोरी के कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
- यह भी पढ़े…….
- स्वर कोकिला के स्वर ही नहीं उनकी पूरी जिंदगी रही संजीदगी की संदेश!
- मशरक के अरना गांव में मारपीट के फरार के घर हुई कुर्की जप्ती.
- बिहार में अब अंतरराज्यीय जलमार्ग की सुविधा भी प्राप्त होगी।
- लता दी भारत की असली कोहिनूर है।
- नहीं रहीं सुर कोकिला लता मंगेशकर,अस्पताल में ली अंतिम सांस.
- मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे…