मशरक के जजौली में प्राइवेट विधालय और बंद मकान में चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में शादी समारोह में जाने के बाद बंद मकान में और प्राइवेट विधालय में चोरी का मामला सामने आया है।
मामले में जजौली गांव निवासी प्राइवेट विधालय सिया रानी मेमोरियल एकेडमी के चेयरमैन भूतपूर्व डीएसपी अमरनाथ राय के विधालय में पानी का मोटर और बगल के बंद मकान जितेश कुमार सिंह पिता ललन सिंह में खड़ी बाइक, मोबाइल फोन और एलईडी टीवी चोरी कर ली गई है।
पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को बुधवार को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रहीं हैं। घटना में जितेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी परिवार शादी समारोह में झारखंड गये थें वहा से आने पर देखा कि मकान में चोरी की घटना हुई है। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
शराब पीकर थाने पहुँचा युवक, पुलिस ने भेजा जेल
भगवानपुर हाट की खबरें : युवक का शव पहुंचते स्वजनों में मचा कोहराम
बिहार में उदयपुर व अमरावती जैसी वारदात,कहाँ और कैसे?
हिन्दुस्तानी दूल्हा से सात समंदर पार कर विवाह करने आयी दूल्हन