आंदर ढाला लक्ष्मीपुर स्थित राजन सिंह के मकान में हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 लक्ष्मीपुर ढाला के राजपूत कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार के लोग दिल्ली में शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। नगद रुपए और आभूषण सहित करीब 3 लाख की संपत्ति की चोरी बताई जा रही है।

मकान मालिक राजेश कुमार उर्फ राजन सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग दिल्ली शादी में गए हुए थे। इस दौरान घर बंद पड़ा हुआ था। दिल्ली से शनिवार सुबह जब घर पर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। चोरों ने घर से 4 अंगूठी, मंगलसूत्र, 2 सोने की चैन, 2 पायल, सोने की हार का सेट, 32 इंच का टीवी, 3 सिलेंडर, चांदी का बर्तन और 30 हजार कैश चुरा लिया।

40 हजार नकदी और आभूषण सहित करीब 5 लाख की संपत्ति की चोरी
इधर, सीवान के ही मैरवा थाना क्षेत्र में भी एक घर से चोरी की घटना हुई। मकान मालिक विनोद मद्धेशिया अपने परिवार के साथ आसाम में रहते हैं। वे कुछ दिन पहले गांव में भतीजे की शादी में आए थे। शादी के बाद, परिवार आसाम वापस चला गया था। चोरों ने शुक्रवार की रात मकान का ताला काटकर 40 हजार नकदी और आभूषण सहित करीब 5 लाख की संपत्ति की चोरी की। सुबह, जब रिश्तेदारों ने मकान की स्थिति देखी तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। लोगों ने मकान मालिक और पुलिस को सूचित किया।
- यह भी पढ़े…………..
- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल गिरफ्तार,पंजाब में इंटरनेट बंद; कई जिलों में धारा 144
- IND vs AUS 1st ODI:ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मिली हार