लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व प्रमुख के घर चोरी
:बक्सर में नगद और 50 लाख के गहने लेकर चोर भागे, सोते रह गए घर के सदस्य
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पाण्डेयपट्टी पूर्व प्रमुख और उनके भाई के घर में चोरी हुई है। घर में सभी सो रहे थे। इसी दौरान चोर खिड़की के रास्ते घुसे और जेवरात-नगद लेकर फरार हो गए। करीब 50 लाख के कीमती समानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। चोरी की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। पीड़ित अपने आप को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी बताते हैं। SP मनीष कुमार ने कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुबह 2 से 3 बजे के करीब हुई चोरी
पीड़ित पूर्व प्रमुख श्रीनारायण सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात घर के सभी सदस्य सोने चले गए थे। इसी बीच सुबह 2-3 बजे के बीच चोरी हुई। चोर घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर के अंदर घुसे और कीमती समानों की चोरी कर ली। जिसके बाद बड़े भाई तेज नारायण सिंह के घर से भी चोरों ने नगद और जेवरातों की चोरी की। श्रीनारायण ने कहा कि उनके पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से करीबी संबंध रहे हैं। वे उनके बड़े भाई की तरह हैं। जब मैं उनके आवास पर पहुंचता था तो हमारी जांच नहीं होती थी।
3 जून को घर में बेटे की शादी थी
उन्होंने कहा कि घर में 3 जून को उनके पुत्र अभिषेक की शादी थी। उनकी चार बेटियां पहुंची थीं। सभी बेटियों के गहने अलमारी में रखे हुए थे। इसके अतिरिक्त बहुओं के गहने और खानदानी गहने भी अलमारी में ही थे। चोरों ने उन्हीं दो खिड़कियों को निशाना बनाया जिनके सामने अलमारी था। ऐसे में लग रहा है कि पहले रेकी की गई है। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
मामले की जांच के लिए पहुंची
स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया
चोरों ने 3 गले का हार, 4 मंगलसूत्र, 10 लेडीज अंगूठी, 8 पुरुष रिंग, 5 चेन, 5 लॉकेट, 15 कान की बाली, 2 नथिया, 20 कान की रिंग, 8 सोने की चूड़ी, 20 पायल, 2 कमरबंद, झुमका 3 जोड़ा और 60 हजार नगद की चोरी की। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि इस घटना को पुलिस चुनौती की तरह ले रही है। मामले में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो घटना के उद्भेदन के प्रयास में लगी हुई है। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा
यह भी पढ़े
बक्सर में 30 हजार रुपए घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार
जुआ में पैसे गवाए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश
प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश तालाब में डाल दिया था, पुलिस ने किया खुलासा
राजकीय पशु चिकित्सालय उधौली में गायब रहते है जिम्मेदार
विश्व पर्यावरण दिवस पर एकल अभियान ने किया पौधरोपण
निक्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन अभियान में निभाएं सक्रिय भागीदारी