पूर्णिया में दो दिनों में दो घरों में चोरी:मधुबनी टीओपी इलाके में चोरों को आतंक
नाइट गार्ड भी नहीं रोक पा रहे चोरी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
पूर्णिया शहर के मधुबनी टोओपी थाना क्षेत्र में बीती दो रात चोरों ने एक ही मोहल्ले में दो तीन घर को अपना निशाना बनाया और चोरी कर फरार हो गए। वहीं चोरी की घटना को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से नाईट गार्ड को भी तैनात किया गया है। लेकिन नाईट गार्ड भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रहे हैं।
ताजा मामला शुक्रवार की रात है। शातिर चोरों ने सिपाही टोला बक्सा घाट रोड के पासवान टोला में मुन्ना पासवान के घर चोरी हुई है। बताया जाता है कि चोरों ने मुन्ना के घर से 1.50 लाख रुपए की चोरी कर ली है।
घर में खिड़की से घुसा चोर, एक लेडीज चप्पल छोड़ भागे
चोरी के संबंध में गृहस्वामी छोटू ने बताया कि शुक्रवार की रात वे अपने पूरे परिवार के साथ घर की छत पर सोए हुए थे। उन्होंने बताया कि वे गर्मी की वजह से रात 12 बजे के बाद सोने गए थे। छोटू के अनुसार चोर रात 1 से 2 बजे के बीच घर में दाखिल हुए और घर में
रखे करीब 1 लाख 10 हजार मूल्य के जेवर और तकरीबन 40 हजार रुपए नकदी लेकर ले उड़े। छोटू ने बताया कि सुबह जब वे नीचे आए तो घर में सामान बिखड़ा पड़ा देखा और उन्होंने कमरे के गेट पर एक लेडीज चप्पल देखा। चप्पल के बारे में जब उन्होंने पत्नी से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह चप्पल घर का नहीं है। इससे अनुमान लगाया गया कि चोर लेडीज चप्पल पहन कर आया था।
यह भी पढ़े
जहानाबाद में शराब तलाशने गए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने दरोगा को जमकर पीटा
मांझागढ़ पुलिस ने एक अज्ञात महिला की लाश किया बरामद, शव की नहीं हुई पहचान
मुजफ्फरपुर में जमीन के अंदर से निकली 105 कार्टन शराब
DSP लेवल के अफसरों के हाथ में होगी साइबर थाने की कमान, जानिए क्या होगा लोगों को फायदा
World Oceans Day : क्या महासागरों में प्रदूषण बढ़ रहा है?
क्या खालिस्तान वाले कनाडा के लिए खतरा बन जायेंगे?
क्या मानसून के आचरण में परिवर्तन हो रहा है?
बसपा प्रमुख मायावती निष्क्रिय क्यों हो गई हैं?