बंद  घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात आदि की चोरी!

बंद  घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात आदि की चोरी!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिले के -माँझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहाँ खुर्द गाँव में चोरों ने लगभग पाँच माह से बंद पड़े एक घर को अपना निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर एक लाख 40 हजार नगदी तथा सोना चांदी के लाखों रुपए के जेवरात आदि की चोरी कर ली है। चोरी की सूचना मिलने पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने कोलकाता गए गृहस्वामी को भी घटना की सूचना दे दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को गाँव का एक लड़का जब बकरी बांधने गया तो देखा कि दरवाजे पर टूटा ताला लटक रहा है। बाद में इसकी जानकारी उसने गाँव के लोगों को दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने जब अंदर जाकर देखा तो कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया जाता है कि गृहस्वामी जहुर खान शिलांग में बैकरी का व्यवसाय करते हैं। जबकि उनकी पत्नी एवं पुत्र कोलकाता में रहते है। दोनों जगह घटना की सूचना दे दी गई है।

जानकारी मिलने पर गृहस्वामी की पुत्री अपने ससुराल से पहुंचकर अपने मायके का हाल देखा तथा फफक कर रो पड़ी। ठंड बढ़ने के साथ ही चोर मौका देखकर मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए। क्योंकि उनके घर चारों तरफ से बंद होने के कारण सिर्फ सामने से ही घर में प्रवेश किया जा सकता है।

घर में प्रवेश के बाद चोरों ने एक-एक कर सभी कमरों एवम किचन का दरवाजे का ताला तोड़कर हर एक घर को खंगाल दिया है। जिसमें एक लाख 40 हजार रुपये नगद एवं कीमती सामान सहित सोना चांदी के गहने निकालकर कर उसका ढक्कन वहीं फेंक दिया गया है।

गृह स्वामी जहुर खान शिलांग में रहकर बैकरी का व्यवसाय करते हैं।जबकि पुत्र कोलकाता रहकर पढ़ाई करते हैं। वहीं गृह स्वामी जहुर खान की ससुर की मृत्यु होने के कारण उनकी पत्नी भी कोलकाता गई हुई हैं। इस घटना को लेकर गांव के लोग सकते में हैं। लोगों ने बताया कि बीच गाँव में इस तरह की घटना को अंजाम देना आसान बात नहीं है। घर के लोगों के पहुँचने के बाद ही चोरी गए सामानों का सही आंकड़ा मिल सकेगा।

यह भी पढ़े

 नरकटियागंज में अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो गिरफ्तार; दर्जनों की तलाश में छापेमारी जारी

कश्मीर में सीवान के अग्निवीर जवान की संदिग्ध हालत में मौत, 2022 में ही प्रदीप यादव ने किया था जॉइन

अब नहीं बच सकेंगे शातिर, कोई भी करा देगा गिरफ्तार; इस नंबर पर कॉल करके अपराधियों के बारे में दे सकते हैं जानकारी

बिहार एसटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई, कई वर्षों से फरार कुख्यात और इनामी अपराधी को दबोचा

केके पाठक ने सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार को किया निलंबित, डीपीओ राजेन्‍द्र सिंह को डीईओ का मिला प्रभार

गुरुजी रहेंगे स्कूल से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर

ग्रामीण डाक कर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर डाक घर के समक्ष किया प्रदर्शन

चीन की लड़की पर बिहारी लड़के का आया दिल, हुआ प्यार, दोनों ने रचाया ब्याह, खूब लगे ठुमके

शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में मोहन यादव, एमपी में  धार्मिक स्‍थलों पर लाउड स्पीकर पर लगाई रोक

Leave a Reply

error: Content is protected !!