शिक्षक के बाईक से 40 हजार रुपये सहित अन्य कागजातों की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक शिक्षक के बैग से 40 हजार नगद समेत महत्वपूर्ण कागजात चोरों ने उड़ाया लिए।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सीवान आंदर मुख्य मार्ग पर टेढ़ीघाट बाज़ार में बाइक सवार एक शिक्षक के बैग से चोरों ने 40 हजार नगद समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात सहित अन्य समान चुरा लिये।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी प्रिंस अजय एमएच नगर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमूदपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद सीवान केनरा बैंक से पैसे निकासी के लिए गए थे वहाँ से 40 हजार रुपये निकासी कर एक बैग में रखकर लौट रहे थे उसी हैंड बैग में स्कूल का मुहर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व विद्यालय से जुड़े कुछ आवश्यक कागजात भी थे।
सीवान आंदर मुख्य मार्ग से होकर लौटने के क्रम में टेढ़ीघाट में एक मिठाई दुकान के सामने सब्जी खरीदने के लिए अपनी पैशन प्रो बाईक रोकी और सब्जी खरीदने लगा सब्जी खरीदने के बाद जब बाईक के पास गया तो देखा कि मेरे बाइक में टंगा हैंड बैग गायब था ।
वहाँ आस पास बहुत खोजबीन और पूछताछ किया पर कहीं पता नहीं चला अंततः निराश होकर शिक्षक प्रिंस अजय ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात चोर पर एफआईआर दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया है
यह भी पढ़े
ज्यादा सताए थकान तो हो जाएं सावधान,क्यों?
21 साल बाद उधम सिंह ने लिया जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला,कैसे ?
शुद्ध हिंदी का कोई मानक सर्वमान्य रूप से तय नहीं है,क्यों?
वाराणसी में राजातालाब पुलिस एक्शन में गिरफ्त में आया शातिर अपराधी
सांसद राजीव प्रताप रुडी ने लैंड करायी देवघर एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट.
हाइवे लुटेरों ने चालक-खलासी को गोली मारकर तेल से भरा टैंकर लूटा