चैनपुर गांव में बंद घर में लाखों की संपति की चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बंद मकान में अंदर का दरवाजा में लगें ताला को उखाड़ अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए के संपति की चोरी करने का मामला सामने आया है मकान पिछले छ महीने से बंद पड़ा है और सभी सदस्य गुजरात में रहते हैं। मामले में मकान मालिक चैनपुर गांव निवासी हेमनारायण सिंह पिता स्व रामपुजन सिंह ने सोमवार को थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही हेमनारायण सिंह ने बताया कि वे सपरिवार गुजरात के आनंद में रहते हैं वही पिछले छ महीने पहले ही गांव से गुजरात गये थे पड़ोसी के यहां शादी पर वे रविवार की शाम सपरिवार गांव पहुंचे और मेन गेट खोलकर जब अंदर गये तो देखा कि कमरें का ताला उखाड़ कर समान इधर उधर छीटा गया है।
जांच पड़ताल की गई तों देखा गया कि कमरें से कपड़ा, कीमती साड़ी, स्टील और पीतल के बर्तन समेत गहनें चोरी कर ली गई है। चोरी गये समानों की कीमत लगभग चार लाख के करीब है।
वही चोरी की घटना कब हुई है यह पता नहीं चल पाया है पर चोरों द्वारा चोरी करने के रवैये से लगता है कि आस पास के ही किसी के द्वारा चोरी की गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
मकान मालिक से पत्नी संबंध बनाने से किया इनकार, तो पति ने दे दिया तीन तलाक
सीवान जिले से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
फिजूलखर्ची को नापसंद करते थे देशरत्न!
30 नवम्बर : जगदीश चन्द्र बोस, जन्मदिवस पर विशेष
राजस्थान में 19 साल के रेपिस्ट को फांसी की सजा