Breaking

उनके खालीपन को भरा नहीं जा सकता–पीएम मोदी.

उनके खालीपन को भरा नहीं जा सकता–पीएम मोदी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत रत्न और बालीवुड की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लता दीदी देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता है। पीएम ने कहा कि उनके निधन से मैं पीड़ा में हूं। प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, लता दीदी के गानों ने कई तरह की भावनाओं को उभारा है। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं।

उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि देश की शान लता मंगेशकर जी का जाना अपूरणीय क्षति है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘लता दीदी प्रखर देशभक्त थी। स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की विचारधारा पर उनकी हमेशा ही दृढ़ श्रद्धा रही है। उनका जीवन अनेक उपलब्धियों से भरा रहा है। लता जी हमेशा ही अच्छे कामों के लिए हम सभी को प्रेरणा देती रही हैं। भारतीय संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है।’

आपको बता दें कि लता मंगेश्‍कर ने बीस से अधिक भाषाओं मे करीब पचास हजार से अधिक गीत गाए। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। छह से अधिक दशक तक गीतों को आवाज देने वाली लता मंगेश्‍कर हमेशा लोगों के दिलों पर अपनी आवाज के चलते राज करती रहेंगी। उनकी आवाज के जादू से हर कोई बखूबी वाकिफ है।

28 सितंबर, 1929 को इंदोर में जन्मीं लता का मूल नाम हेमा हरिदकर है। उनके पिता दीनानाथ मंगेश्कर मराठी रंगमंच से जुडे हुए थे। उन्‍होंने महज पांच वर्ष की आयु में ही अपने पिता के साथ नाटकों मे अभिनय करना शुरू कर दिया था। वर्ष 1942 में ‘किटी हसाल’ के लिए उन्‍होंने अपना पहला गाना गाया था। हालांकि उनके पिता इससे नाखुश थे इसलिए इस गीत को फिल्‍म से हटा दिया गया था।

हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम रहा नूरजहां ने उनकी मुलाकात मशहूर संगीतकार नौशाद से करवाई थी। नौशाद को उनकी आवाज काफी पसंद आई। इसके बाद उन्‍होंने लता को फिल्म रतन में गाने का मौका दिया। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में लता को मौका दिया। बेहद कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि मुग्‍ले आजम फिल्‍म के सबसे मशहूर गीत जब प्‍यार किया तो डरना क्‍या, को नौशाद ने लता से एक बाथरूम में गवाया था।

इसकी वजह थी कि उस वक्‍त देश में ऐसी तकनीक और ऐसे इंस्‍ट्रूमेंट्स नहीं थे जिससे आवाज में गूंज लाई जा सके। इसके लिए नौशाद ने ये तरीका अपनाया था। गीत में गूंज लाने के लिए इस गाने को बाथरूम में रिकार्ड किया गया। इस गीत ने गजब की धूम मचाई थी। ये गाना आज भी लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!