कई संगीत सुनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं?
संगीत समय का स्पंदन है.
विश्व संगीत दिवस पर विशेष
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
संगीत सुनने से स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ होते हैं। इसके फायदों को ध्यान में रखते हुए ही हर साल 21 जून यानी की आज के दिन ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे; मनाया जाता है। विश्व संगीत दिवस यंग आर्टिस्ट के बीच म्यूजिक को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1982 में की गई थी। फ्रांच के कल्चर मिनिस्टर जैक लांग ने इस क्रार्यक्रम को आयोजित किया था। आज के दिन देश दुनिया में संगीत के कई क्रायक्रम आयोजित किए जाते हैं। फ्रांस में हर साल इस दिन को संगीत दिवस के कई क्रार्यक्रम रखे जाते हैं। शोध के अनुसार, म्यूजिक एक थेरेपी की तरह काम करता है।
प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1982 में फ्रांस में हुई थी, जिसका श्रेय तात्कालिक सांस्कृतिक मंत्री जैक लो को जाता है. फ्रांस का हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी रूप में संगीत से जुड़ा हुआ है. फ्रांसीसियों की संगीत के प्रति दीवानगी को देखते हुए ही आधिकारिक रूप से संगीत दिवस मनाने की घोषणा हुई थी.
याददाश्त होती है अच्छी
म्यूजिक सुनने से याददाश्त बहुत ही अच्छी रहती है। एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग शास्त्रीय संगीत सुनते हैं, उनकी याददाश्त अन्य लोगों की तुलना में बेहतर होती है।
मानसिक बीमारियों का खतरा होता है कम
न्यूरोलॉजिकल रिसर्च के मुताबिक, गाने सुनने से दिमाग में कई तरह के बदलाव होते हैं। गाने सुनते हुए हमारे दिमाग में ऐसे न्यूरोकेमिकल्स रिलीज होते हैं, जो दिमाग के कार्य और मानसिक बीमारियों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं।
दिल रहता है स्वस्थ
जब भी आप संगीत सुनते हैं तो आपको मन बहुत ही प्रसन्न होता है। जिसके बाद कई बार लोग नाचने भी ल जाते हैं। इससे आपके दिल के स्वास्थ्य पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है। गाने सुनने से सांस की गति, दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।
डिप्रेशन होगा कम
2017 में हुई एक रिसर्च के अनुसार, संगीत से डिप्रेशन की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है। यह रिसर्च क्लासिकल और जैज म्यूजिक पर की गई थी।
अच्छी आती है नींद
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप रात को बिस्तर पर जाने के बाद संगीत सुनते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी नींद आएगी। गाने सुनने के बाद आपका दिमाग बहुत ही आरामदायक महसूस करता है। गाने सुनते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि संगीत आपको इमोशनल न करे और न ही ज्यादा तेज हो।
मूड़ रहता है अच्छा
गाने सुनने के बाद आपका मूड़ बहुत ही अच्छा रहता है। गाने सुनने से दिमाग अपने डोपमाइन नाम के हार्मोन को बढ़ा देता है, जिससे चिंता और तनाव दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा आपका मनपसंदीदा संगीत आपके मूड़ को बेहतर बनाने में मदद करता है।
यह हमारी सोई हुई शक्तियों को जगाने में भी सहायता करता है. इस लिहाज से देखा जाए, तो यह एक बेहतर आत्म छवि बनाने के लिए एक महान साधन के रूप में कार्य करता है. यह हमारे आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होता है. आसान शब्दों में कहें, तो संगीत भावों की सरल और सहज अभिव्यक्ति है. यह हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है. इतना ही नहीं, संगीत प्रणय का आह्वान है, जो आपसी बैर मिटाकर शांति और मानवता का संदेश देता है.
- यह भी पढ़े……
- शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन
- विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग
- जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश
- क्या शांति एवं स्वास्थ्य के लिये योग की एकमात्र रास्ता है?
- योग को सियासत से क्यों दूर रखा जाये?