कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की आई नौबत-पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
‘एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में, कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ नारे पर कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की है। बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में अपने विचार रखे।
विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने न केवल संसद बल्कि विपक्ष और देश को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। देश ने वंशवाद की राजनीति के दुष्परिणामों का सामना किया है और कांग्रेस ने भी इसका सामना किया है।
एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा से राज्यसभा में शिफ्ट हो गए हैं। गुलाम नबी आजाद परिवारवाद के कारण पूरी तरह से पार्टी से अलग हो गए। एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के प्रयास कांग्रेस की दुकान को बंद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि ‘दुकान’ उनका शब्द है, मेरा नहीं। भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए अपने राष्ट्रव्यापी अभियान में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बार-बार कहा है कि वह नफरत के बाजार में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलना चाहते हैं।
वंशवाद की राजनीति पर क्या बोले पीएम मोदी?
अपने वंशवाद की राजनीति के आरोप को दोहराते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के जवाबी हमलों से अपने सहयोगियों राजनाथ सिंह और अमित शाह का बचाव किया और कहा कि राजनाथ सिंह के बेटे उत्तर प्रदेश के विधायक हैं। वहीं, अमित शाह के बेटे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव हैं।
देश एनडीए को 400 सीटें जीतवा के ही रहेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं। उन्होंने कहा, “अब की बार…, इसपर भाजपा सांसदों ने एक सुर में कहा 400 पार।” प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि खरगे जी भी यही कह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बंपर सीटें जीतने का दावा किया।
पीएम ने अपने अभिभाषण में कहा, “मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता, लेकिन मैं देख रहा हूं देश का मिजाज़ एनडीए को 400 सीटें जीतवा कर ही रहेगा। इसी दौरान पीएम ने बिना देर किए कहा, लेकिन देश भारतीय जनता पार्टी को 370 सीट अलग से देगा। भाजपा को 370 सीट और एनडीए 400 पार।”
तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा- पीएम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से और राम मंदिर के उद्घाटन के समय भी कहा था हम देश को एक हजार सालों तक समृद्ध और सिद्धी के शिखर पर देखना चाहते हैं। तीसरा कार्यकाल एक हजार सालों के लिए मजबूत नीव रखने का कार्यकाल होगा।”
आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे- मोदी
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।