अच्छाई की अलग चमक होती है,दवा व ऑक्सीजन मुफ्त में जरूरतमन्दों के घर पहुचा रहा है दीपक पाण्डेय की टीम
महामारी के दौर में सभी अपने सामर्थ के अनुसार लोगो की करे मदद : दीपक पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र मे जरूरतमंद लोगों को दिन रात आक्सीजन और दवा मुफ़्त में उपलब्ध करवा कर दीपक पांडेय ने यह साबित कर दिया है कि अच्छाई की कोई सीमा नही हो सकती हैं, सम्पूर्ण सुख सुविधा को छोड़कर दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहना यह दर्शाता है कि मानवता आज भी कायम है, आज जहाँ लोग खुली हवा में सांस लेने से डर रहे हैं वही दीपक पांडेय और उनकी पूरी टीम उमस भरी गर्मी, तपती धूप और अनेको परेशानियों से परे 35 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय की रोज यात्रा कर बीमार मरीजो के लिए मुफ्त मे दवा और आक्सीजन की व्यवस्था करने में जुटी है।श्रीनारद मिडीया से बातचीत के दौरान श्री पांडेय ने बताया कि इस आपदा की स्थिति में लोगों की मदद करना “महायज्ञ” करने के बराबर है.जिसे करने का अवसर ईश्वर ने हमें दिया है हमारे और हमारी पूरी टीम की कोशिश है की हमारी द्वारा पहुचाई जा रही सेवा/लाभ का बिना किसी सेल्फी,फोटो व सोशल मीडिया पर प्रचार किए ज्यादे से ज्यादे मरीजो तक पहुँच सके !
श्री पांडेय ने यह आग्रह किया है की जिस भी व्यक्ति की जितनी ही हैसियत है और वह अपने कार्य क्षेत्र में किसी की मदद कर सकता हैं वह आगे बढ़ कर लोगों की मदद करने का यही सबसे उपयुक्त समय है।जरूरतमंद नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरो पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।7779970093 व 9931487666
“जान है तो जहान हैं”
यह भी पढ़े
चचेरे भाई ने बालिका संग की अश्लील हरकत, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगेतर को बंधक बनाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपित गिरफ्तार
हर्ष की जुबां पर सिर्फ एक ही बात…किसका मनाएं मातम किसके लिए रोएं
सीवान डीपीओ ने जारी किया आदेश,शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा वेतन
गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में परेशानी से आठ मरीजों की मौत, कोरोना रिपोर्ट था निगेटिव