लॉकडाउन में भी बाजार में लग जा रहा जाम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के तहत जिले के बड़हरिया बाजार में दुकानदारों और पुलिस प्रशासन के बीच आंखमिचौनी का खेल आज मंगलवार को दिनभर चलता रहा। लॉकडाउन के बावजूद वाहनों की लगातार आवाजाही से बड़हरिया के थाना चौक और जामो चौक पर जाम की समस्या से प्रशासन को लगातार जूझना पड़ रहा है। यह इस बात का परिचायक लोग बड़े पैमाने से अपने घरों से निकल रहे हैं और बाजारों की ओर आ रहे हैं। दरअसल शादी-विवाह का मौसम होने के कारण लोगों को नहीं चाहते हुए सामानों की खरीदारी करनी पड़ रही है। वहीं माल वाहक ट्रकों और पिकअप आदि आवाजाही से बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इधर सोमवार और मंगलवार को बड़हरिया बाजार जाम की समस्या कराहता रहा। सोमवार को जाम की समस्या इतनी विकराल हो गयी कि बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को जाम हटाने की कमान संभालनी पड़ी। साथ ही थानाध्यक्ष की मदद के लिए एएसआई शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस बल के साथ मोर्चा संभालते नजर आये। वहीं मंगलवार को एएसआई मो सैयद हसन ने पुलिस बल के साथ बड़हरिया बाजार के जामो चौक पर जाम हटाने के लिए घंटों जूझना पड़ा। बहरहाल, बाजार मे जाम की स्थिति उत्पन्न होते रहना,यह दर्शाता है कि लोग लॉकडाउन के गाइडलाइन के अनुपालन में कोताही बरत रहे हैं
यह भी पढ़े
मीडिया में बेकार का हो-हल्ला,प्रयागराज में गंगा किनारे शव दफन करने की परंपरा है.
कोरोना के कारण अनाथ बच्चों को 18 साल का होने तक हर माह ₹1000 देगी बिहार सरकार
पचरुखी में जांच के दौरान नही मिला कोई कोरोना संक्रमित
गोपालगंज : बैकुंठपुर के आजबी नगर में पानी भरते ही धाराशाही हो गया नल जल का पानी टंकी