ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा की है आवश्यकता -अवधबिहारी चौधरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यपथ स्थित लकड़ी तकिया में रविवार को सीवान हेल्थ केयर एंड टेली मेडिकल सेंटर का विधिवत उद्घाटन राजद विधायक सह पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राजा अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं का होना अति आवश्यक है।
उन्होंने अस्प्ताल प्रबंधन को सहायता प्रदान करते रहने का आश्वासन देते हुए कहा कि अब लोग प्राकृतिक चिकित्सा की ओर उन्मुख हो रहे हैं और देश में ऑर्गेनिक खेती करने की वकालत हो रही है। लोग अंग्रेजी दवाओं के बजाय नेचुरोपैथी का चुनाव कर रहे हैं।
वही संचालक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि गांवों और स्कूलों में घूम-घूमकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आर्थो सर्जन डॉ सोनल खान, एमडी डॉ केपी सिंह, क्रोनिकल डिजीज स्पेलिस्ट डॉ सीएम उपाध्याय, डॉ सुमन मिश्र, डॉ किरण उपाधयाय आदि मौजूद थे।
अस्प्ताल के प्रबंधक आस मोहम्मद ने बताया कि ओपोलो दिल्ली, मेदांता दिल्ली, एम्स दिल्ली, सफदरगंज दिल्ली सहित देश के नामचीन अस्पतालों के डॉक्टरों से टेली मेडिकल सुविधाएं ली जाएगी। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल प्रबंधक आस मोहम्मद ने किया।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त
बिहार में स्कूल व मॉल समेत क्या-क्या खुला? नीतीश सरकार का पूरा आदेश…
1000वें वनडे में भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर बनाया यादगार.
सलीम परवेज बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष,बधाई देने वालों की लगी ताता.
सीवान रेलवे स्टेशन परिसर में सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम में.