बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की है जरूरत
स्व: यदुवंशी राय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
• डॉ. इशिका सिन्हा के द्वारा निःशुल्क जांच एवम मुफ्त दवा वितरण किया गया।
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की जरूरत है। मौसम में बदलाव होने के कारण सर्दी जुकाम बच्चों के साथ बड़ों में भी ज्यादा देखने को मिलता है । इस दौरान सर्दी जुकाम वाले मरीज को खांसी अथवा छींक के दौरान रूमाल का प्रयोग करना चाहिए । घर में भी तौलिया का प्रयोग अलग अलग होना चाहिए ।
उक्त बातें छपरा शहर के नगरपालिका चौक स्थित सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा ने जे डी सेंट्रल स्कूल(बड़ा तेलपा) पर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम दौरान कही। डॉ. इशिका सिन्हा के द्वारा मुफ्त दवा वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया गया।
इस दौरान डॉ. इशिका सिन्हा ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए उनके स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है, हालांकि इस दिशा में अब भी वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियां हैं। जलवायु परिवर्तन, कोविड महामारी, और खाद्य पदार्थो में मिलावट के चलते बच्चों के पोषण पर असर देखने को मिला है।
बच्चों के पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए किस प्रकार के उपाय किए जाने चाहिए जिसमें प्रमुख रूप से पोषक तत्वों से भरपूर खाना, दाल का प्रयोग तथा नियमित समय अंतराल पर बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। माताओं को बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा बदलते मौसम के अनुसार उनके खान-पान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देते हुए हर संभव बच्चों को स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर डाक्टर से संपर्क स्थापित कर तुरंत इलाज प्रारंभ कर देना चाहिए जिससे बीमारी गंभीर रूप धारण ना कर पाए। जे डी सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र यादव, अशोक कुमार, बिट्टू कुमार राय, संजय कुमार सिंह, रंजीत राय उपस्थित रहे।
डॉ. इशिका सिन्हा पीएमसीएच में शिशु रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थापित है। वहीं छपरा में सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर में अपना सेवा दे रही है। छपरा शहर के नगरपालिका चौक स्थित कला संस्कृति मंत्री जित्येंद्र राय के आवास स्थित एक ही कैंपस में समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध है। देव रक्षित डायग्नोसटिक एवं इमेजिंग सेंटर में डॉ. रितेश कुमार रवि के द्वारा इको, अल्ट्रासाउंड किया जाता है। वहीं इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के डॉ. हिमांशु कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ के द्वारा धड़कन क्लिनिक में हृदय संबंधित समुचित इलाज किया जाता है। इसके साथ हीं दवा एवं(कैप्सूल फार्मा) पैथोलॉजी (रॉय डायग्नोस्टिक्स)की सुविधा भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े
राजेंद्र बाबू की जयंती गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र पार्क में मनायी जाएगी
Raghunathpur: नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ सिंह
रातो रात एक किमी लंबी सड़क हुई गायब, गांव के साथ प्रशासन भी हैरान
बिहार के बगहा में जमीन विवाद का सुलह कराने गई पुलिस पर हमला, जमादार की वर्दी फाड़ी
बिहार में जहरीली शराब पीने से प्रिंसिपल की मौत