सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा, मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा, मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / भदोही में भाजपा की ओर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी नेता उसी घर में किराये पर रहने वाले एक सिपाही के साथ करोड़ों के जेवर, नगदी और एक 6 साल के बच्चे के साथ भागने का मामला गोपीगंज थाने में लिखा गया है। यह मुकदमा भाजपा नेत्री के पती ने खुद लिखाया है। ये खबर जैसे ही आग की तरह फैली तो महिला ने अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से संपर्क किया। महिला का आरोप है कि मैं भागी नहीं, मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं। जिसके खिलाफ़ मैंने भदोही एसपी, गोपीगंज थानाध्यक्ष, एडीजी वाराणसी व पुलिस कमिश्नर वाराणसी से शिकायत किया है। भाजपा महिला नेत्री सरिता गुप्ता का आरोप है कि उसकी शादी 28 अप्रैल 1998 को कुमार कार्पेट, सोनखरी, गोपीगंज भदोही निवासी गगन कुमार गुप्ता के साथ महमूरगंज स्थित शुभम लान में हुई थी।

शादी के बाद वादिनी को तीन संताने हुई जिसमें दो पुत्रियाँ व एक पुत्र है। आरोप है कि पति लगभग 5 वर्षों से बराबर भद्दी -भद्दी गालियां देता रहा। वादिनी को ऐसा लगा जैसे वह नौकर की तरह है। महिला का आरोप है कि उसके माइके में बहुत अधिक सम्पत्ति है जो उसको मिली है। पति चाहता है उसको मारकर सारी सम्पत्ति को कब्जा कर लूं। जिससे वह 28 अगस्त 2024 को गोपीगंज थाने में पति पर प्रताड़ित करने की तहरीर देकर अपने मायके घसियारी टोला, चौखम्भा, कोतवाली वाराणसी में आ गयी। महिला का आरोप है कि गोपीगंज से आने के बाद पति द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है अब मै उसके साथ नही रहना चाहती मैने न्यायालय में घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना व तलाक की अर्जी भी दाखिल किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!