लॉकडाउन से गंडक नदी के दियारा में तैयार फलों को बेचने में हो रही है परेशानी 

लॉकडाउन से गंडक नदी के दियारा में तैयार फलों को बेचने में हो रही है परेशानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

गंडक नदी के दियारा क्षेत्रों में तरबूज ,खीरा ,ककड़ी ,लौकी ,करैला ,नेनुआ आदि फलों एवं सब्जियों की खेती किये किसानों के माथे पर लॉकडाउन की घोषणा ने चिंता की लकीरें खींच दी है।उन्हें तैयार फलों एवं सब्जियों को विभिन्न मंडियों में पहुँचाने के लिए अब काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है।कल तक छपरा ,मुजफ्फरपुर आदि मंडियों में आसानी से तैयार फलों को ले जानेवाले किसानों को अब  काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।किसान बताते है कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक  दुकाने खुली रखने के आदेश के कारण  तैयार फलो को सुबह ही लेकर मंडी पहुँचना पड़ रहा है।मालूम हो कि गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध ,रामपुररुद्र ,भोरहा ,बसहिया ,सलेमपुर ,पृथ्वीपुर आदि गांवो के सैकड़ो किसान महाजनो  से लाखो रुपये कर्ज लेकर गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में तरबूज आदि फलों एवं सब्जियों की खेती करते हैं।इन किसानों की जीविका का यही एकमात्र साधन है।लगभग 3 माह की कड़ी मेहनत की बदौलत वे अपने परिवार के लिए सालभर के लिए जीविकोपार्जन की व्यवस्था करते हैं।सरकार द्वारा मालवाहक वाहनों की आवाजाही में छूट दिए जाने के बावजूद इन किसानों को तैयार फलों को मंडियों में भेजने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे इन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आयी है।

 

यह भी पढ़े

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम ,जागरूकता फैलाने की जरूरत

जदयू विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर  विवेक शुक्‍ला ने जताया शोक

शिक्षकों के बकाया राशि भुगतान कराने के शिक्षा मंत्री के आदेश उचित कदम : केदारनाथ पांडेय.

कोरोना काल मे जरूरतमन्दों को मुफ्त दवा दे रहे है रघुनाथपुर निवासी दीपक पांडेय

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!