बिहार में अमीनों की नौकरी पर खतरा, ट्रेनिंग में 10 से कम नंबर लाने वाले हटाए जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में नियोजित अमीन और प्रखंडों में बनने वाले आधुनिक अभिलेखागारों को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. ट्रेनिंग के बाद ली गई परीक्षा में किसी अमीन को 10% से कम नंबर आएंगे तो उनकी नौकरी चली जाएगी. साथ में जिन जिलों में आधुनिक रिकॉर्ड रूम बनने में देरी होगी वहां के अधिकारियों को अर्धशासकीय पत्र यानी कि डीओ लेटर दिया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले अमीनों को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. विभाग के निदेशक जय सिंह ने बताया कि 40 फ़ीसदी से कम अंक लाने वाले अमीनों की संख्या 75 है इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. 10% से कम अंक लाने वालों को नोटिस देकर पद से हटाने की कार्रवाई की जाएगी. उनकी समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही 10 से 40 के बीच अंक लाने वाले अमीनों को बेहतर करने के लिए एक और बार मौका दिया जाएगा.
आपको बता दें कि सर्वे निदेशालय ने नव नियोजित 487 आमीनो का मार्च-अप्रैल में प्रशिक्षण दिया था प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा ली गई थी. इसके बाद अप्रैल में ही उनको 487 अंचलों में पद स्थापित कर दिया गया था. मुख्य सचिव द्वारा निदेशक को निर्देश दिया गया था कि फील्ड में अमीनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी निगरानी की जाए.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जल्द ही ई-मापी की सुविधा बिहार के रैयतों को देने वाला है. इस काम में नवनियोजित अमीनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है. अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के कार्य में विलंब की वजह से डीओ लेटर देने का निर्देश दिया था. साथ ही सभी अपर समाहर्ताओं से इस मद में दी गई राशि के खर्च का ब्यौरा मांगा गया है. राज्य के 534 जिलों में से 267 में जल्द आधुनिक अभिलेखागार शुरू होना है. भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय ने दो चरणों में 267 लोगों को आधुनिक अभिलेखागार के लिए 16 लाख 10 हजार प्रति अभिलेखागार दे दी है. राशि से उपस्करों की खरीद होनी है.
यह भी पढ़े
Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त
भाजपा नेता ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*
बिना टहनी काटे आम के पेड़ पर चार मंजिला घर बना है,कैसे?
देश के शैक्षिक संगठन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खास भूमिका निभा सकते हैं,कैसे?