सीवान के मैरवा में सरेआम   तीन लाख  पंद्रह हजार रुपए की हुई लूट‚ व्यवसाइयों में है रोष

सीवान के मैरवा में सरेआम   तीन लाख पंद्रह हजार रुपए की हुई लूट‚ व्यवसाइयों में है रोष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एस मिश्रा‚ मैरवा‚ सीवान (बिहार)


सीवान पुलिस की शिथिलता के कारण जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। आए दिन अपराधी   मोटरसाइकिल तथा रुपए आदि की बेखौफ होकर चोरियां कर रहे हैं।  यूपी सीमा से सटे जिले के सबसे बड़ा बाजार मैरवा में  शुक्रवार को हद तो तब हो गई जब उचक्कों ने झपट्टा मारकर मैरवा के मेन रोड स्थित भीड़ भाड़ वाली जगह बस स्टैंड के पास से एक व्यवसाई के कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

मैरवा के मेन रोड स्थित केनरा बैंक के सामने से शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक टाइल्स की दुकान कर्मी से रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित मैरवा के मैरवा के पुरानी बाजार स्थित शैलेंद्र गुप्त के बालाजी टाइल्स की दुकान में काम करने वाला कर्मी परमेश्वर यादव है। वह अपनी दुकान से लाल रंग के बैग में  तीन लाख पंद्रह हजार रुपए लेकर जमा करने के लिए पैदल मैरवा के मझौली चौक स्थित केनरा बैंक में आ रहा था। इसी बीच बैंक से ठीक पहले पीछे से आए एक पल्सर सवार दो युवकों में एक ने  पीछे से पीड़ित के हाथ से झपट्टा मारकर रुपए भरा बैग छीन लिया तथा मोटर साइकिल पर सवार होकर गुठनी मोड़ की तरफ फरार हो गए।

वहीं पीड़ित धक्के से जमीन पर गिर पड़ा। जबतक वह उठ कर खड़ा हुआ और कुछ समझ पाता तबतक मोटर साइकिल सवार युवक आंखों से ओझल हो गए। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मैरवा थाने को दी। लोगों की सूचना पर थोड़ी देर बाद मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने केनरा बैंक के आसपास लगे सीसीटीबी को खंगाला।

यह भी पढ़े

पुरुष भी हो सकते हैं बांझपन के शिकार,कैसे?

तीसरे गुट के वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने भानु प्रताप सिंह

लड़कियों को पसंद नहीं आती लड़कों की ये आदतें,क्या?

रसुलपुर  पावर ग्रिड में मेन्टेन्स कार्य को लेकर दो दिनों तक बिधुत आपूर्ति बाधित रहेगी

घर में वास्तुदोष का कारण और निवारण?

Leave a Reply

error: Content is protected !!