बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है,कोई खेला नहीं होगा,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार, 12 फरवरी को एनडीए सरकार सदन में बहुमत साबित करेगी। इस बीच राज्य में फ्लोर टेस्ट से पहले जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार में खेला होगा के दावे को लेकर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है। रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय पहुंचे ललन सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि कोई खेला वेला नहीं होगा। बिहार में केवल नीतीश कुमार की सरकार है। ललन सिंह ने यह भी दावा किया कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सदन में कल नीतीश सरकार बहुमत साबित कर देगी।
एनडीए के सभी विधायक एकजुट : पशुपति पारस
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को पटना में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राजद और विपक्ष खेला होने का दावा कर रहा है, पर बिहार में जो खेला होना था वह हो चुका है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है।
एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस को खुद ही खेला होने का डर सता रहा है। इन दोनों पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर और संदेह है। अपने विधायकों में बड़ी संख्या के टूट के डर से तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने बंगले पर उनसभी को कैद कर रखा है। विधायकों के फोन जब्त कर लिये गये हैं और उन्हें आवास से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। दावा किया है कि कांग्रेस के भी अधिकतर विधायक एनडीए के समर्थन में मतदान करना चाहते हैं।
हम ने विधायकों को जारी किया व्हिप, सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने अपने चारों विधायकों को व्हिप जारी किया है। पार्टी के सभी विधायकों को सोमवार (12 फरवरी) को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान निर्धारित समय पर उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में वोट देने का निर्देश जारी किया गया है। कहा गया है कि फ्लोर टेस्ट में होने वाली चर्चा में पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे। मत विभाजन की स्थिति के समय पार्टी विधायक एनडीए की नीतीश सरकार के पक्ष में खड़े रहेंगे। सभी विधायक सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।
विधानसभा में विभिन्न पार्टियों के विधायक:
एनडीए
भाजपा- 78
जदयू- 45
हम-4
निर्दलीय-1
कुल = 128
विपक्ष
राजद- 79
कांग्रेस- 19
माले 12
सीपीआई- 2
सीपीएम- 2
एआईएमआईएम – 1
कुल = 115
बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राजधानी पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान आरजेडी नेता व राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। आरजेडी की ओर से बिहार में खेला होगा वाले बयान पर पशुपति पारस ने कहा है कि अब क्या खेला होगा, जो खेला होना था, वह हो चुका है। बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं।
पशुपति पारस ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को खुद ही खेला होने का डर सता रहा है। एक ओर कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद में घुमाने के नाम पर नजरबंद कर दिया। वहीं आरजेडी के विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर कैद कर रखा गया है। विधायकों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें आवास से बाहर निकलनें नहीं दिया जा रहा है। पारस ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई विधायक एनडीए के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं। इसी खेला के डर से कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद में नजर बंद कर दिया।
पशुपति पारस ने आगे कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को बहुमत से ज्यादा की संख्या में विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अब फिर से राज्य और केन्द्र में एक ही सरकार है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और आगे भी राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे। सोमवार को विधानसभा में एनडीए की सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अधिकतर विधायक एनडीए गठबंधन में ही अपने भविष्य को सुरक्षित देख रहे हैं, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पार्टी लाइन से अलग होकर सोमवार को विश्वास मत पर एनडीए के पक्ष में वोट करेंगे और नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करते हुए आसानी से अपना विश्वास मत हासिल करेगें।
बिहार में जो खेला होना था वो हो गया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खेला होने वाले दावे पर पलटवार किया है। गिरिराज ने कहा कि बिहार में जो खेला होना था, वो तो हो गया है। अब क्या खेला होगा। 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है। गिरिराज ने कहा कि कौन डरा हुआ है, इसका पता 12 तारीख को चल जाएगा। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि रस्सी जल गई है फिर भी ऐंठन नहीं गई।
केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में आरजेडी पर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी विधायकों को बोधगया ले जाने की तैयारी पर बोला कि आप चिंता न करें, 12 तारीख को सब पता चल जाएगा। जो लूटने वाले लोग थे वे सरकार से चले गए हैं। अब कोई खेला नहीं होने वाला है। बीजेपी डरी हुई नहीं है, बल्कि कौन डरा हुआ है, यह फ्लोर टेस्ट में पता चल जाएगा।
गिरिराज सिंह ने लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर भी लालू परिवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा पाएगा। कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने नौकरी के बदले पैसा लिया है या नहीं, वे बता देंगे। भारत की सरकार पूर्वाग्रह से नहीं बल्कि कानून के तहत काम करती है।