‘मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं’-अजित पवार

‘मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं’-अजित पवार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महाराष्ट्र की राजनीति में नाटकीय घटनाक्रम ने सबकुछ पलट दिया। 2 जून (रविवार) को अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन गए और राकांपा के आठ विधायक मंत्री पद पा गए। इसे कुछ लोग भाजपा की बड़ी जीत मान रहे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम का पद संभालने के बाद अजीत पवार ने 4 जून (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की।

क्या कहा अजीत पवार ने?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में अपने राकांपा गुट के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ”देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। पवार ने कहा, ”हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। उनका कोई विकल्प नहीं है।”

विभागों के आवंटन में हो रही देरी का पवार ने बताया कारण

इसके अलावा, अजित पवार ने बताया कि 4 जून (मंगलवार शाम) को राष्ट्रपति मुर्मू के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को नागपुर रवाना होना पड़ा है, जिसके कारण राज्य मंत्रालय में विभागों के आवंटन की घोषणा तुरंत नहीं की जा सकती है।

अजित बोले- हम सभी ने मिलकर काम करने का फैसला किया है

उपमुख्यमंत्री पवार से जब पूछा गया कि क्या शिंदे समूह के कुछ सदस्य उन्हें मंत्रालय में शामिल किए जाने से नाखुश हैं, तो उन्होंने कहा, “हम सभी ने मिलकर काम करने का फैसला किया है। असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है।”

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार और उनके करीबी नेताओं की बगावत के बाद अब पार्टी प्रमुख शरद पवार एक्शन मोड में है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है। हालांकि, अब प्रफुल्ल पटेल ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के बारे में नहीं हुई कोई चर्चा- प्रफुल्ल पटेल

अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम ही एनसीपी हैं और हम अभी तय करेंगे कि मुझे दिल्ली जाना है या नहीं। हमने दिल्ली के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, हमने केवल अपनी सरकार के गठन के बारे में चर्चा की है।

शरद पवार को धोखा देने वाले सवाल पर साधी चुप्पी

हालांकि, जब प्रफुल्ल पटेल से शरद पवार को धोखा दिए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने अपनी कार का शीशा बंद कर लिया।

बगावत के बीच एक्शन मोड में शरद पवार

बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सोमवार को निष्कासित कर दिया है। शरद पवार ने यह कदम अजित पवार के एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल होने के बाद उठाया है। अजित पवार के साथ आठ अन्य विधायकों ने भी रविवार को मंत्री पद की शपथ ली थी, जिनमें तटकरे की बेटी अदिति भी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!