भूखों को खाना खिलाने और असहायों को सहायता पहुंचाने से बड़ा को कोई धर्म नहीं-अभिषेक

भूखों को खाना खिलाने और असहायों को सहायता पहुंचाने से बड़ा को कोई धर्म नहीं-अभिषेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक के सौजन्य से बापू सभागार ज्ञान भवन,पटना के सामने चार नंबर गेट से आरंभ गांधी मैदान के सभी गेट लेकर पुण्य गोलार्ध तक सभी गेटों पर मौजूद 250 असहाय, निर्धन और बेघर लोगों को भोजन कराया गया। साथ ही, रोड पर जीवन यापन कर रहे लाचार रिक्शा वाले, ठेला वाले और अन्य जरूरतमंद लोगों को दाल भरी पूरी, केला की शब्जी और मीठी चटनी रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा घूम घूम कर खिलाया गया। आज लॉक डाउन होने के कारण बहुत सारी दुकानें बंद हो गई थीं। इसलिए बहुत असहाय लोग खाने के लिए रोड पर भटक रहे थे। रोटी बैंक के संचालक “युवा समाजसेवी सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि लॉकडाउन स्थिति भयावह है। लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि भोजन वितरण के दौरान सभी खाना लेने वालों को मास्क पहनने की हिदायत दी गयी। इस मौके पर श्री गिरि ने कहा कि
“अमीरी की चाह कोठी तक!!
“गरीबी की चाह रोटी तक.!!
उन्होंने संकल्प दुहराते हुए कहा कि जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक जरूरतमंदों को सेवा करता रहूंगा। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस लॉकडाउन में भी रोटी बैंक और योगी जी के सक्रिय सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों तक अपनी सेवा पहुंचा रहे हैं, इससे बड़ा पुण्य और धर्म का कार्य और नहीं हो सकता है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पंचम कुमार जी ने इस कार्य की भरपूर सराहना की। इस मौके पर कार्यक्रम के सक्रिय कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार पदाधिकारी सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, रुपेश रंजन, सचिन कुमार साह, आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, मोहित कुमार सहित सभी युवा साथी और विद्यार्थी इस सेवा कार्य में मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  शिक्षिका के निधन पर  शिक्षकों ने किया शोक व्‍यक्त

कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन

जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है

मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु 

रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज

Leave a Reply

error: Content is protected !!